LPG Cylinder News : उत्तर परदेस अब पहले से भी तेजी से विकास कर रहा है अब वहा चारो और सड़क है और लोगो के रहने के लिए घर है . कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने घोषणा की थी की वो लोगो को फ्री में सिलिंडर उपलब्ध करवाएंगे . अब ये खबर आ रही है की योगी सरकार इस घोषणा को 2 महीने के अंदर ही जल्दी मूर्त रूप देने जा रही है .
क्या है फ्री LPG सिलिंडर योजना
आपको बता दे की पिछले साल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने घोषणा की थी की वो साल में दो बार एक बार होली पर एक बार दिवाली पर फ्री में LPG सिलिंडर देगी . अबके साल तो उन्होंने होली पर तो फ्री में सिलिंडर दे दिया था लेकिन अब की बार दिवाली नवम्बर के पहले सप्ताह में आ जाएँगी . इसलिए कुछ ही महीनो बाद लोगो को फ्री में सिलिंडर दे दिया जायेंगा .
उज्ज्वला योना की क्या है पात्रता
यहाँ गौर तलब है की ये योजना उनके लिए ही हो जो की प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के अंतर्गत आता है और इसमें तक़रीबन 2 करोड़ से ऊपर आदमी रजिस्टर्ड है . इस योजना में सिलिंडर हर घर में से सिर्फ एक ही आदमी को मिलेंगी इसमें पहले भी सिलिंडर का वितरण किया जा चूका है .
ये भी पढ़े : New Traffic Rules 2024 : 1 सितम्बर से बदलने जा रहे है कार और मोटर साइकिल चलाने के नियम
इस योजना की शुरुवात हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी ने आज से 8 साल पहले की थी और अब तक 10 करोड़ से लोग इस योजना का लाभ उठा चुके है . इस योजना में लोगो को सिलिंडर पर सब्सिडी भी दी जाती है जो की 300 रुपये के करीब है और पहले इसमें 200 रुपये मिलते थे .
[…] ये भी पढ़े : करोड़ो लोगो का इंतजार होने वाला ख़तम फ्र… […]