पिछले दिनों जियो ने अपने प्लान की कीमते बड़ा दी थी जिसके कारण बहुत से जियो के ग्राहक उनको छोड़ कर बी एस एन एल में चले गए थे . इसके कारण मुकेश अम्बानी की मुश्किलें बड गयी थी लेकिन अब फिर से अम्बानी ने अपना बड़ा दाव खेल दिया है . उन्होंने अब 198 रुपये का नया प्लान लांच किया है , इस प्लान में बहुत ही ज्यादा बेनिफिट है लेकिन दूसरी तरफ इस प्लान की वैलिडिटी काफी ज्यादा शोर्ट है . लेकिन इस प्लान के कारण जियो कंपनी फिर मैदान में आ गयी है और बी एस एन एल की मुश्किलें बड गयी है .
Jio 198 Prepaid Plan
आपको बता दे की ये जियो कंपनी का सबसे प्लान नहीं है बल्कि एक और प्लान है जिसकी कीमत 189 रुपये है जो की काफी पहले से ही मार्किट में है . लेकिन कंपनी ने जो ये प्लान लांच किया है इसके भी बहुत ही ज्यादा बेनिफिट है तो चलिए उसके बारे में बात करते है .
जियो के इस प्लान में आपको सिर्फ 14 दिन की वैलिडिटी ही मिलेंगी लेकिन दूसरी तरफ आपको इसमें अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा मिलेंगी . इसके इलावा आप हर रोज 100 मेसेज भेज सकते है और आपको 2 जी बी का इन्टरनेट डाटा भी मिलेंगा . इसके इलावा इस प्लान में आपको जिओ टीवी , जिओ सिनेमा जैसी सुविधा भी मिलेंगी जिसमे आप शो और फिल्मो का आनंद ले सकते है .
ये भी पढ़े : Jio Recharge Plan 2024 : जिओ कंपनी ने लांच किया 3 महीने के लिए सस्ता प्लान लांच
दूसरी तरफ जियो ने 199 वाला प्लान लांच किया है जिसमे आपको 18 दिनों की वैलिडिटी भी मिलेंगी और अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा मिलेंगी . साथ ही इस प्लान में आपको 1.5 जी बी इन्टरनेट डाटा की सुविधा भी मिलेंगी , इसमें भी आपको जियो टीवी और जियो सिनेमा आदि की सुविधा भी मिलेंगी .
अब एक ऐसे प्लान की बात करते है जो की काफी ज्यादा पोपुलर है और वो प्लान है 189 का जिसमे आपको 28 दिन की वैलिडिटी भी मिलेंगी . इस प्लान में आपको रोज के 300 मेसेज करने को मिलेंगे और साथ ही साथ 1.5 जी बी डाटा भी मिलेंगा .