आज के समय में लोग मेहनत की बजाय फ्रॉड करके पैसा कमाने को ज्यादा अच्छा समझते हैं, क्योंकि इसमें पैसा जल्दी और आसानी से बन जाता है. ऐसा ही एक मामला नोएडा से सामने आया है जहां पर एक पति-पत्नी बंटी बबली के रूप में लोगों से फ्रॉड कर रहे हैं. जब इसकी उनकी करतूत पुलिस को पता लगी तो उनके भी पैरों तले जमीन खिसक गई थी, यह दोनों पति-पत्नी महंगी लग्जरी गाड़ियां खरीदने थे और उनको बहुत कम दामों पर बेच देते थे. और फिर उन पैसों से खूब सारा ऐस किया करते थे, लेकिन चोर कितना भी चालाक हो एक दिन पकड़ा ही जाता है और यह भी इसी तरह ही पकड़े गए.
नोएडा पुलिस ने एक शोरूम मालिक की शिकायत पर पति को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन पत्नी अभी भी फरार है. चलिए जानते हैं कैसे यह दोनों पति-पत्नी शोरूम मालिकों को बेवकूफ बनाकर महंगी से महंगी गाड़ियां खरीद लेते थे.
ऐसे करते थे लोगों से फर्जीवाड़ा यह है पति-पत्नी
आपको बता दें कि राजदेव नाम का एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसने जो लोगों को ठगने के राज बताए हैं उसे सुनकर पुलिस भी हैरान है. यह राजदेव टाटा कंपनी में टाटा सफारी गाड़ी खरीदने के लिए गया और इसमें 11000 रुपए में टाटा सफारी बुक भी करती है. फिर इसमें अपने मोबाइल में चेक क्लीयरेंस का मैसेज दिखा कर टाटा कंपनी को लाखों का चूना लगा दिया.
लेकिन जब असलियत का पता लगा तो शोरूम मालिक ने के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट कर दी थी उसके बाद राजदेव को उसके फ्लैट से पकड़ा गया लेकिन उसकी पत्नी अभी भी फरार है. इसी तरह राजदेव ने ग्रैंड विटारा गाड़ी और दूसरी गाड़ियां इस फर्जी बड़े तरीके से ही खरीदी और फिर उसको सस्ते दामों में बेच दी. जब कंपनियों को इस फर्जीवाड़ा के बारे में पता लगता है तो वह राजदेव को इस गाड़ियों का भुगतान करने के लिए कहता है. लेकिन वह आरसी बनने का बहाना बनाकर गाड़ियों को बेचकर फरार हो जाता था.
अभी पुलिस को यह नहीं पता लगा है कि इन लोगों के साथ और कितने लोग काम करते हैं इनसे पूछताछ की जा रही है और पत्नी को पकड़ने के लिए दो जगह पर छापा मारी भी की गई है.