अगर आप अपने घर पर सोलर पैनल लगवाने की सोच रही है तो सबसे बढ़िया Patanjali 1kW Solar Panel है क्योंकि यह बहुत ही सस्ते दामों में लग रहा है. ऐसा करने से आपके घर के बिजली के खर्चों में बहुत ज्यादा रियायत मिल जाएगी और आपका पैसा भी बचेगा. आज हम Patanjali 1kW Solar Panel कैसे लगवा सकते हैं वह सब आपको बताएंगे ताकि आपको इस लगवाने में आसानी हो जाए.
Patanjali 1kW Solar Panel कैसे लगवाएं
अगर आपके घर का बिजली का लोड 5 यूनिट तक है तो आपको पतंजलि का 1 किलो वाट का सोलर पैनल लगवा लेना चाहिए इससे आपके बिजली का खर्चा बच जाएगा. अगर आपके घर के छत पर अच्छी धूप आती है तो पतंजलि का यह ₹100 पैनल 5 यूनिट तक अच्छी बिजली पैदा कर देगा. पतंजलि के सोलर पैनल की यह खासियत है कि यह एक बार लगवाने के बाद बहुत लंबे समय तक चल जाते हैं और इनमें कोई मेंटेनेंस भी नहीं करना पड़ता.
Patanjali 1kW Solar Panel लगवाने की कीमत
अब आप यह सोच रहे होंगे की पतंजलि का या सोलर लगवाने पर आपका कितना खर्च आ जाएगा जाने की आपको 420W के मॉडल की आवश्यकता होगी और इन सब मॉडल की कीमत 26 प्रति वाट है. यानी कि अगर अंदाजा लगे तो 10000 के भीतर आपका यह सोलर पैनल लग जाएगा, लेकिन यह याद रखें की बैटरी और अन्य उपकरण की कीमत अलग से है.
आपको बता दें कि जो इसकी बैटरी आएगी उसकी उसका अंदाजा 17000 रुपए का है, लेकिन दोस्तों आप घबराएं नहीं पतंजलि इस पर ₹25000 तक की सब्सिडी दे रही है. यानी इस हिसाब से आपके घर में पतंजलि का सोलर पैनल लगवाने पर कुछ भी खर्चा नहीं आएगा क्योंकि आपका सारा पैसा एक तो सब्सिडी से वसूल हो जाएगा. साथ ही साथ जब आपका बिजली का बिल नहीं आएगा तो आपका वह पैसा भी बच जाएगा.