New Traffic Rules 2024 : 1 सितम्बर से बदलने जा रहे है कार और मोटर साइकिल चलाने के नियम

New Traffic Rules 2024 : हमारे देश ने पिछले सालो में काफी विकास किया है पुरे देश में हाईवे और सडको का जाल सा बिछ गया है . दूसरी तरफ मोटर साइकिल और कार भी लोगो ने बहुत अधिक संख्या में खरीदी है लेकिन इसके कारण सड़क दुर्घटनाओ में काफी ज्यादा वृद्धि हुई है . सबसे ज्यादा दुर्घटना दो पहिया वाहन चलाने वालो के साथ हो रही है , इसको देखते हुए सरकार ने कुछ नए ट्रैफिक नियम बनाये है जो की 1 सितम्बर 2024 से लागू होने जा रहे है .

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 सितम्बर से बदल जायेंगे ये नियम

आपको बता दे की सड़क हादसों को देखते हुए सरकार ने कुछ नियम बनाये है जो की इस सितम्बर से ही लागू होने जा रहे है . अब इस नियम के अंतर्गत मोटर साइकिल या स्कूटर चलाने वालो के पीछे बेठे हुए आदमी को हेलमेट लगाना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो गया है . अगर इस नियम का पालन नहीं किया गया तो आपको बहुत ही ज्यादा जुरमाना या फिर दंड का नियम बना दिया गया है .

ये भी पढ़ेपति गया बाहर कमाने इधर पत्नी हो गयी 12 बार प्रेग्नेंट , सच्चाई आई सामने

पहले इस नियम में काफी कोताही बरती गयी है लेकिन अब सरकार इस मामले में किसी को भी ढील नहीं देना चाहती इसलिए उन्होंने ये नियम कड़े कर दिए गए है .

नियम ना मानने पर कठोर दंड

आपको बता दे की अब सरकार ने या साफ़ कर दिया है की जो इन नियमो का पालन नहीं करेंगा उसको कम से कम 1 हजार रुँपये जुरमाना देना होंगा . साथ ही साथ नियम तोड़ने वाले का लाइसेंस एक महीने के लिए निलंबित कर दिया जायेंगा .

ये नियम बड़े बड़े शहरों जैसे की दिल्ली , मुंबई , और चंडीगढ़ में पहले से ही लागू है लेकिन अब सरकार इस नियम को पुरे भारत में लागु करने के मूड में है . पहले के नियम के अनुसार सिर्फ वाहन चलाने वाले के हेल्मेंट ना डालने पर ही दंड का प्रावधान था लेकिन अब पीछे बेठने वाले के हेल्मेंट न डालने पर भी दंड का प्रावधान कर दिया गया है .

About Deepak Chauhan

मेरा नाम दीपक चौहान है और में काफी समय से ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हु , मैंने ये एक हॉबी के तौर पर शुरू किया था . लेकिन आज में रेगुलर इस काम को करता हु और मेरे को ये काम करते हुए 10 साल से ऊपर का समय हो चूका है . आशा करता हु की मेरे लिखे आर्टिकल आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेंगे .

1 thought on “New Traffic Rules 2024 : 1 सितम्बर से बदलने जा रहे है कार और मोटर साइकिल चलाने के नियम”

Leave a Comment