Arshad Nadeem Net Worth : जिंदगी में किसी के कब अच्छे दिन शुरू हो जाए किसी को नहीं पता , जी हां हम बात कर रहे है पाकिस्तान के अरशद नदीम की जिन्होंने ओलिंपिक में गोल्ड मैडल जीता . उन्होंने सबसे जायदा दूर 92.97 मीटर दूर भला फेक कर ये गोल्ड मैडल अपने नाम पर किया है . अगर वो इतनी दूर भाला नहीं फेकते तो शायद नीरज चोपड़ा पहले नंबर पर आते . लेकिन नीरज चोपड़ा दुसरे नंबर पर आये इसलिए उनको सिल्वर मैडल ही मिला . लेकिन क्या आप जानते है की ये मुकाबला जितने से पहले अरशद नदीम की कितनी सम्पति थी .
कितनी सम्पति के मालिक हो गए अब अरशद नदीम
एक रिपोर्ट की माने तो अरशद नदीम के इस गोल्ड मैडल जितने से पहले वो बहुत ही ज्यादा गरीब थे और उनके पास केवल 80 लाख की सम्पति थी . लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक यूजर ने दावा किया है की अब उनके पास कई कार और घर हो गए है .
ये भी पढ़े : जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना कितनी सम्पति की मालिक है
इतना नहीं उनका कहना है की अब उनकी सम्पति 47 करोड़ के करीब हो गयी है और ये सब वहा की सरकार ने उस पर इनामो की छड़ी लगा दी है . वहा के कई व्यापारी भी अरशद नदीम को कई सारे गिफ्ट दे रहे है , उस यूजर ने दावा किया है की अब अरशद की सम्पति नीरज चोपड़ा से भी ज्यादा हो गयी है .
Arshad Nadeem Networth 🇵🇰 pic.twitter.com/V2B3yAuxuR
— Suhail Farooq (@suhailfarooqSR) August 20, 2024
आपको बता दे की भारत के नीरज चोपड़ा की सम्पति की बात करे तो उनके पास करीबन 37 करोड़ रुपये की सम्पति है . साथ ही साथ उनके पास भी कई सारे महंगी गाडिया भी है और जमीन भी है , इसके साथ ये भी कोई शक की बात नहीं है की गोल्ड जितने के बाद अरशद की सम्पति में लगातार इजाफा हो रहा है . लेकिन दूसरी तरफ इन लोगो के दावो के ऊपर पाकिस्तान के खिलाडी अरशद नदीम ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है .