SBI RD Scheme 2024 : आज के समय में अगर कोई ऐसी जगह है जहा पैसा लगाना बिलकुल सेफ है तो वो है एफ दी स्कीम क्योकि इसमें आपको ब्याज भी मिलता और पैसा भी सेफ रहता है . भारत में जो बैंक सबसे जायदा भरोसमंद है तो वो है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया क्योकि इसको सरकारी बैंक के रूप में मान्यता प्राप्त है . अब एस बी आई (SBI ) ने एक निवेश की स्कीम शुरू की है जिसके अंतर्गत आपको थोडा पैसा लगाने पर बहुत ज्यादा रकम वापसी में मिलेंगी . ये स्कीम उन लोगो के लिए है जिनके पास पैसा लगाने के लिए थोडा है और वापसी में ज्यादा चाहते है .
SBI RD Scheme की ये है ख़ास बात
- इन्वेस्टमेंट की अवधि : इस स्कीम की ये ख़ास बात है की आप इसमें कितने भी समय के लिए पैसा लगा सकते है , इसमें आप एक साल से लेकर 10 सालो तक के लिए अपना पैसा लगा सकते है .
- इतनी राशि होगी जमा : इस स्कीम की कुछ शर्ते भी है जैसे की इसमें आपको हर महीने कुछ न कुछ पैसे जमा करने होंगे . लेकिन आपकी जमा राशि एक हजार रुपये से कम नहीं होनी चाहिए और अधिक से अधिक कितना भी पैसा आप जमा करा सकते है .
SBI RD Scheme में कितना मिलेंगा ब्याज
जो भी आदमी एफ डी स्कीम में पैसा लगाता है वो सिर्फ ब्याज कमाने के लिए ही लगाता है , आपको बता दे की इस स्कीम में आपको अच्छा ब्याज मिलेंगा . पहले तो ये बता दे की इस स्कीम में बुजुर्ग और 60 साल से कम उम्र के लोगो के लिए ब्याज की दर कुछ अलग अलग है .
ये भी पढ़े : वॉट्सऐप पर आपको किसने किया है ब्लाक एक मिनट में लग जायेंगा पता , बस कर ले ये छोटा सा काम
जैसे की आप अगर एक साल के लिए पैसा लगाते है और आप सीनियर सिटीजन नहीं है तो आपको 6.80 ब्याज मिलेंगा , लेकिन आप अगर 60 साल से ऊपर है तो आपको यही ब्याज 7.30 के करी मिलेंगा . दूसरी तरफ अगर आप पैसा एक साल से अधिक समय के लिए लगायेंगे तो आपको यही ब्याज 7 परसेंट मिलेंगा और अगर आप सीनियर सिटीजन है तो आपको ब्याज 7.50 के करीब मिलेंगा .
इस स्कीम के लिए आपका एस बी आई की ब्रांच में खाता होना जरूरी है अगर नहीं है तो आप इस स्कीम का लाभ नहीं उठा सकते है . आप अपने बच्चो के नाम पर भी खाता खोल सकते है और अगर खाता नहीं है तो ब्रांच में जाकर या फिर ऑनलाइन भी खाता खोल सकते है .
[…] […]