वॉट्सऐप पर आपको किसने किया है ब्लाक एक मिनट में लग जायेंगा पता , बस कर ले ये छोटा सा काम

आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और हर कोई अपने आप को सोशल मीडिया पर अपडेट रखना चाहता है . जब हम सुबह जागते है तो सबसे पहले अपना फेसबुक और वॉट्सऐप चेक करते है की क्या कुछ सन्देश आये है . पहले के समय में लोग चिठ्ठी के जरिये बात करते थे फिर फ़ोन के जरिये बात करने लगे , लेकिन आजकल लोग वॉट्सऐप के जरिये बात करते है . कभी कभी ऐसा हो जाता है की हमारी किसी दोस्त या फिर अपने किसी भी रिश्तेदार से लड़ाई हो जाती है , वो हमे वॉट्सऐप पर ब्लाक कर देता है .

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन हमे ये पता नहीं लगता की उसने हमे वॉट्सऐप पर ब्लाक कर दिया है , लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेगे जिससे आप समझ जायेंगे की आप ब्लाक हो चुके है .

प्रोफाइल फोटो 

सबसे पहले अगर आपको किसी ने ब्लाक कर दिया है तो आपको उसकी प्रोफाइल फोटो नहीं दिखेंगी और वो गायब हो जाएँगी . जब आप उसकी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करोंगे तो वहा सन्देश आयेंगा की प्रोफाइल फोटो अपलोड नहीं की गयी है .

डबल टिक का निशान 

जब हम वॉट्सऐप पर किसी को सन्देश भेजते है तो और वो आदमी आपके सन्देश को देख लेता है जिसको भेजा हुआ होता है तो आपको डबल टिक या फिर ब्लू रंग का निशान आ जाता है . लेकिन अगर उसने आपको ब्लाक कर दिया है तो आपको डबल की जगह सिंगल टिक का निशान ही दिखेंगा .

ये भी पढ़ेBreaking News : इस बार सलमान खान नहीं होस्ट करेंगे बिग बॉस 18 , ये है बड़ी वजह

कॉल ना कर पाना 

अगर आप वॉट्सऐप पर किसी को बहुत दिन से कॉल करने की कोशिश कर रहे हो और वो रिंगिंग की जगह कालिंग लिखा आ रहा है तो बहुत सम्भावना होती है की उसने आपको ब्लाक किया हो .

ऑनलाइन स्टेटस 

इसके साथ ही अगर आप दुसरे आदमी का ये स्टेटस ना देख पा रहे हो की वो ऑनलाइन है या नहीं तो हो सकता है की उसने आपको ब्लाक किया हो .

नोट : लेकिन ऊपर दिए में से कुछ बाते इसके विपरीत हो सकती है क्योकि आज के समय में वॉट्सऐप पर कई ऐसी सेटिंग हो जाती है जिससे हम ये नहीं कह सकते की उसने आपको ब्लाक ही किया हो .

About Deepak Chauhan

मेरा नाम दीपक चौहान है और में काफी समय से ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हु , मैंने ये एक हॉबी के तौर पर शुरू किया था . लेकिन आज में रेगुलर इस काम को करता हु और मेरे को ये काम करते हुए 10 साल से ऊपर का समय हो चूका है . आशा करता हु की मेरे लिखे आर्टिकल आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेंगे .

Leave a Comment