Moringa : आज कल के रहन-सहन के कारण बहुत सी बीमारियां नहीं आ गई हैं जिनका एलोपैथिक में कोई भी इलाज नहीं है. लेकिन हम अंग्रेजी दवाइयां की तरफ तो एकदम जाते हैं परंतु हजारों साल पुराने आयुर्वेद को हम लगभग भूल चुके हैं. आपको बता दें की आयुर्वेदिक औषधीय में वह गुण है जो की पुरानी से पुरानी बीमारी को भी ठीक करने का दम रखती हैं. आज हम एक ऐसे ही पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें बहुत सारे औषधीय गुण हैं, और उस पौधे का नाम है सहजन का पौधा. सहजन को पौधे को मोरिंगा या फिर ड्रमस्टिक भी कहते हैं और इसको 100 बीमारियां ठीक करने के गुण है.
इस औषधि पौधे के चमत्कारी प्रभावों को खोजने के लिए गढ़वाल यूनिवर्सिटी में इस पर शोध चल रहा है, वहीं के एक डॉक्टर ने बताया कि यह पौधा विशेष कर एशिया में पाया जाता हो और भारत में इसकी भरमार है. इस पौधे में एंटी फंगल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं.
(Moringa powder benefits) क्या खासियत है सहजन के पौधे में
अगर हम इसके गुना के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि इसमें सेंटर से भी ज्यादा विटामिन सी पाया जाता है, बहुत से लोग तो इसके पत्तों को सुखाकर उसे दूध या फिर पानी में मिलाकर लेते हैं. कई लोग इसकी फलियां की सब्जी और अचार बनाकर भी प्रयोग करते हैं, इस पौधे में कई बीमारियां ठीक करने की क्षमता है.
डायबिटीज में कामयाब है सहजन का पौधा
सहजन के पौधे की पत्तियों में वह गुण पाए जाते हैं जो कि आपका डायबिटीज के रोग में बहुत ज्यादा लाभ प्रदान करते हैं. इस बात की पुष्टि कुछ वैज्ञानिक शोधों में भी हो चुकी है कि सहजन का पौधा शुगर के रोग में लाभकारी है.
यह भी देखें : पाकिस्तानी टिकटोक स्टार मिनाहिल मलिक का वीडियो हो गया इंटरनेट पर वायरल देखें वीडियो
यह भी देखें : Bigg Boss 18 : बिग बॉस के घर में हुई अदिति मिस्त्री की एंट्री जिनकी गर्मी के आगे सनी लियोन की फेल है
इसके अलावा सहजन के पौधे में वह एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो कि आपके शरीर में सूजन को काम करते हैं अगर आपको सर्वाइकल या फिर आंतों की सूजन की दिक्कत है तो इसका प्रयोग करना लाभकारी रहेगा. इस पौधे का एक और फायदा यह है कि यह बीपी और गठिया में काफी ज्यादा फायदेमंद रहता है. अब तो इस पौधे के पाउडर भी बाजार में उपलब्ध हो गए हैं ताकि आमजन को इस पौधे के गुना का फायदा मिल सके.