Lakhpati Didi Yojana 2024 : भारत सरकार समय समय पर ऐसी योजना लाती रहती है जिसके कारण लोगो को लाभ मिलता है , ऐसी ही एक योजना भारत सरकार औरतो के लिए लायी है . इस योजना को लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Yojana ) कहा जाता है जिसमे औरतो या उनके समूह को काम शुरू करने के लिए धनराशी दी जाती है . इस योजना का सबसे बड़ा फायदा ये है की इसमें औरतो को जो पैसे दिए जाते है वो बिना ब्याज के होते है .
क्या है लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Yojana )
बहुत आसान शब्दों में कहे तो इस योजना के तहत औरतो के समूह को नया काम शुरू करने के लिए या फिर पहले से शुरू किये काम को आगे ले जाने के लिए पैसे दिए जाते है . भारत सरकार ने इस योजना के तहत 5 करोड़ से भी ज्यादा औरतो को लाभ देने की सोची है . इसमें जो पैसे आपको मिलेंगे वो बिना कीसी भी ब्याज के मिलेंगे ताकि औरते अपने काम को बहुत ही अच्छी तरह से बिना किसी परेशानी के चला सके .
लखपति दीदी योजना में कोन कर सकता है अप्लाई
इस योजना के तहत वो सभी औरते अप्लाई कर सकती है जिनकी उम्र 18 से लेकर 50 साल तक है और वो कई औरते आपस में मिल कर काम कर रही हो . इसके लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया बहुत आसान है और कुछ शर्ते भी है जो की इस प्रकार है .
- औरतो की उम्र 18 साल से कम और 50 साल से ज्यादा ना हो .
- महिलाओ के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से ज्यादा ना हो .
- महिलाओं के ग्रुप को ही इस योजना का लाभ मिल सकता है .
- इसके लिए फॉर्म आपको किसी भी आगनवाडी केंद पर मिल सकता है .
- फॉर्म भरते समय आपके पास सभी जरूरी कागज होने चाहिए जो की आगनवाडी केंद्र पर पता चल जायेंगे .
ये भी पढ़े : SBI RD Scheme 2024 : एस बी आई में 5 हजार रुपये लगाने पर मिल रहे 4 लाख जानिये कैसे
लखपति दीदी योजना के क्या लाभ है
लखपति दीदी योजना के बहुत से लाभ है जिसके कारण गाव में रहने वाली औरतो की आमदनी भी बढेंगी .
- लखपति दीदी योजना के अंतर्गत आप एलइडी लाइट का निर्माण कर सकती है और साथ ही साथ ड्रोन आदि के मरमत का भी काम कर सकती है .
- इस योजना में उन महिलाओं को लाभ पहुचाना है जो की एक समूह बना कर काम कर रही है .
- इस योजना में महिलाओं को ड्रोन चलाने और उड़ाने की भी ट्रेनिंग मिलेंगी , और इसका सबसे ज्यादा लाभ उन औरतो को मिलेंगा जो की गाव में रहती है .
इस योजना की अधिक जानकारी इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है लेकिन अभी वहा पर आपको आवेंदन नहीं कर सकेंगे . इसके लिए आपको कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ेंगा और जैसे ही फॉर्म आयेंगे आपको इसका पता चल जायेंगा .