क्रिकेट का खेल वैसे तो बहुत ही इज्जत वाला खेल होता है लेकिन पैसे के कारण अब ये खेल भी बिज़नस का रूप ले चूका है . भारतीय क्रिकेट में एक खिलाडी आज कल बहुत ही ज्यादा फेमस हो रहा है और वो खिलाडी और कोई नहीं बल्कि विराट कोहली (Virat Kohli ) है . वो आज क्रिकेट के कारण अपना बहुत बड़ा नाम कमा चुके है इसलिए हर एक खिलाडी उनसे अच्छे समबन्ध ही बना कर रखना चाहता है . लेकिन पिछले दिनों एक खिलाडी ने उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ बोल दिया था जिसके कारण विराट कोहली ने उनको बहुत बड़ा सबक दे दिया है .
विराट कोहली ने दिखाया इस खिलाडी को आईपीएल से बाहर का रास्ता
आजकल यू ट्यूब पर पॉडकास्ट का चलन चल रहा है और लोग बहुत मशहूर हस्तियों को इसमें बुलाना चाहते है . पिछले दिनों स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा भी एक पॉडकास्ट में गए थे और वहा उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli ) के बारे में बहुत कुछ गलत बोला था . उन्होने और भी भारतीय क्रिकेट के कुछ राज खोले थे , उनके इस ब्यान को सुन कर लोग बहुत ही ज्यादा नाराज हुए थे और विराट कोहली भी .
अब कभी नहीं खेल सकेंगे IPL अमित मिश्रा
अमित मिश्रा जब पॉडकास्ट में गए थे तो उन्होंने विराट कोहली के बारे में कहा था की उन्होंने बहुत ज्यादा पैसा और नाम कमा लिया है . इसके कारण वो बहुत ही ज्यादा घमंड करने लगे है जिसके कारण उनके दोस्त बहुत ही ज्यादा कम है , अमित मिश्रा का ये ब्यान बहुत से लोगो को पसंद नहीं आया था .
आपको बता दे की अमित मिश्रा आखरी भार भारतीय क्रिकेट में 2016 में नजर आये थे और अब उनका नजर आना मुश्किल है . लेकिन वो आईपीएल में लगातार खेलते हुए नजर आ चुके है लेकिन उनके इन बयानों के कारण अब लगता है की भविष्य के आईपीएल में उनका खेलना मुश्किल है . अमित मिश्रा शारीरिक तौर पर काफी कम फिट रहे है इसलिए वो भारतीय क्रिकेट से काफी दूर रहे है .