शादी का लड्डू ऐसा है जो खाए वो भी पछताए और जो ना खाए वो भी पछताए , ऐसी ही एक बॉलीवुड एक्ट्रेस है जो की शादी करने के लिए तरस रही है . वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन कगना रानौत है जो की 38 साल की उम्र में शादी करना चाहती है . अभी थोड़े दिन पहले ही उनकी फिल्म इमरजेंसी रिलीज़ हुई उसी दौरान एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने शादी करने की इच्छा जताई .
38 साल की उम्र में शादी करना चाहती है कंगना रानौत
कंगना रानौत आज कल अपनी फिल्म इमरजेंसी का प्रमोशन कर रही है इसी दौरान वो एक यू ट्यूब के पॉडकास्ट में गयी . वहा उस यू ट्यूबर ने पूछा की क्या आप शादी करना चाहती है तो उन्होंने कहा की हा में बिलकुल शादी करना चाहती हु .
तब उस यू ट्यूबर ने पूछा की क्या शादी करना जरूरी है तो उन्होंने कहा की हा बेहद जरूरी है क्योकि एक औरत अकेले जीवन नहीं गुजार सकती . उन्होंने कहा की जब आदमी शादी कर लेता है तो तब वो अपने साथी से परेशान रहता है और अगर शादी ना भी करे तब भी परेशान ही रहता है .
कम उम्र में शादी करना है सही
कंगना रानौत ने आगे कहा की अगर आप कम उम्र में शादी कर लेते है तो आपको अपने साथी के साथ तालमेल बिठाना बहुत आसान होता है . इसलिए ही गावो में लोग बहुत ही कम उम्र में शादी कर लेते है , लेकिन अगर आपकी उम्र ज्यादा हो जाती है और तब शादी करते है तब मुश्किल होता है साथ निभाने में .
कंगना रानौत की जो फिल्म रिलीज़ होने वाली है उसमे वो इंदिरा गांधी का रोल निभा रही है और उनकी इस रोल की सब जगह तारीफ़ हो रही है .