आज के समय में क्या कुछ हो जाये किसी को नहीं पता , ऐसे मामले सुनने में आते है जिनको सुनने के बाद कानो पर विश्वाश भी नहीं होता है . ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र से सामने आया है जहा एक पति पत्नी अच्छे तरीके से अपनी जिंदगी गुजार रहे थे और उनके यहाँ एक लड़की भी पैदा हुई थी . लेकिन फिर उस औरत का पति काम के लिए महाराष्ट्र से बाहर चला गया क्योकि उसकी केरल में नौकरी लग गयी थी . बस यही से उस आदमी की जिंदगी ख़राब होने की शुरवात हो गयी थी .
12 बार प्रेग्नेंट हुई पति के बगेर
ये अजीब मामला महाराष्ट्र की एक कोर्ट में आया जहा सब कुछ सुनने के बाद कोर्ट ने आदमी को तलाक दे दिया गया . आपको बता दे की दुर्ग में 1995 में एक औरत की शादी हुई थी उसके बाद उनकी एक लड़की भी हुई . लेकिन उसके बाद 2005 के बाद उसका पति काम के लिए केरल चला गया .
लेकिन उसके बाद उसकी पत्नी 12 बार प्रेग्नेंट हुई थी वो भी किसी दुसरे आदमी से और जितनी बार भी गर्भ पात हुआ उतनी बार उसकी पत्नी की जगह वो आदमी हॉस्पिटल में साथ रहा .
ये भी पढ़े : Sona Dey Viral Video : कोन है सोना डे जिनकी विडियो लीक से सुर्खियों में आई
लेकिन फिर भी पति की दरिया दिली देखिये की उसने अपने पत्नी के साथ समझोता कर लिया और उसको अपने साथ रख लिया . लेकिन पत्नी इतनी बेशर्म थी की वो फिर भी दुसरे आदमी के साथ सम्पर्क में लगातार रही .पति ने निचली कोर्ट में अर्जी लगायी लकिन कोर्ट ने उनकी अर्जी नामंजूर कर दी .
उसके बाद पीड़ित आदमी ने हाई कोर्ट में अर्जी लगायी और उनके घर में काम करने वाली लड़की ने बताया की एक बार मेम साहब के साथ एक आदमी आया और अन्दर चला गया . पीड़ित के भाई ने भी बताया की एक बार भाभी केरल से आ रही थी तो में उसको लेने के लिए गया लेकिन वो किसी दुसरे आदमी के साथ जा रही थी , पीछा करने पर वो दोनों एक कमरे के अन्दर चले गए थे .
[…] […]