पति गया बाहर कमाने इधर पत्नी हो गयी 12 बार प्रेग्नेंट , सच्चाई आई सामने

आज के समय में क्या कुछ हो जाये किसी को नहीं पता , ऐसे मामले सुनने में आते है जिनको सुनने के बाद कानो पर विश्वाश भी नहीं होता है . ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र से सामने आया है जहा एक पति पत्नी अच्छे तरीके से अपनी जिंदगी गुजार रहे थे और उनके यहाँ एक लड़की भी पैदा हुई थी . लेकिन फिर उस औरत का पति काम के लिए महाराष्ट्र से बाहर चला गया क्योकि उसकी केरल में नौकरी लग गयी थी . बस यही से उस आदमी की जिंदगी ख़राब होने की शुरवात हो गयी थी .

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

12 बार प्रेग्नेंट हुई पति के बगेर

ये अजीब मामला महाराष्ट्र की एक कोर्ट में आया जहा सब कुछ सुनने के बाद कोर्ट ने आदमी को तलाक दे दिया गया . आपको बता दे की दुर्ग में 1995 में एक औरत की शादी हुई थी उसके बाद उनकी एक लड़की भी हुई . लेकिन उसके बाद 2005 के बाद उसका पति काम के लिए केरल चला गया .

लेकिन उसके बाद उसकी पत्नी 12 बार प्रेग्नेंट हुई थी वो भी किसी दुसरे आदमी से और जितनी बार भी गर्भ पात हुआ उतनी बार उसकी पत्नी की जगह वो आदमी हॉस्पिटल में साथ रहा .

ये भी पढ़ेSona Dey Viral Video : कोन है सोना डे जिनकी विडियो लीक से सुर्खियों में आई

लेकिन फिर भी पति की दरिया दिली देखिये की उसने अपने पत्नी के साथ समझोता कर लिया और उसको अपने साथ रख लिया . लेकिन पत्नी इतनी बेशर्म थी की वो फिर भी दुसरे आदमी के साथ सम्पर्क में लगातार रही .पति ने निचली कोर्ट में अर्जी लगायी लकिन कोर्ट ने उनकी अर्जी नामंजूर कर दी .

उसके बाद पीड़ित आदमी ने हाई कोर्ट में अर्जी लगायी और उनके घर में काम करने वाली लड़की ने बताया की एक बार मेम साहब के साथ एक आदमी आया और अन्दर चला गया . पीड़ित के भाई ने भी बताया की एक बार भाभी केरल से आ रही थी तो में उसको लेने के लिए गया लेकिन वो किसी दुसरे आदमी के साथ जा रही थी , पीछा करने पर वो दोनों एक कमरे के अन्दर चले गए थे .

About Deepak Chauhan

मेरा नाम दीपक चौहान है और में काफी समय से ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हु , मैंने ये एक हॉबी के तौर पर शुरू किया था . लेकिन आज में रेगुलर इस काम को करता हु और मेरे को ये काम करते हुए 10 साल से ऊपर का समय हो चूका है . आशा करता हु की मेरे लिखे आर्टिकल आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेंगे .

1 thought on “पति गया बाहर कमाने इधर पत्नी हो गयी 12 बार प्रेग्नेंट , सच्चाई आई सामने”

Leave a Comment