Jasprit Bumrah Wife Net Worth : भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल आईसीसी टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। जिसके बाद सभी क्रिकेटर काफी सुर्खियों में बने हुए है। वही इंडियन क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह का इस जीत में बेहद अहम योगदान रहा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया फाइनल मुकाबला भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यादगार साबित रहा। जसप्रीत बुमराह अपने क्रिकेट करियर के साथ-साथ पर्सनल और फाइनेंशियल तौर पर भी काफी कामयाब रहे है। जहां जसप्रीत बुमराह की गिनती सबसे महंगे खिलाड़ियों में होती है।
जसप्रीत बुमराह को इतने करोड़ रूपए मिलती सैलरी
देश के कई ऐसे खिलाडी है जो काफी महंगे क्रिकेटरों में से एक है, और खूब पैसा कमाते है। वही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी उनमे से एक है, जिन्हे 7 करोड़ रुपये सालाना सैलरी मिलती है। बुमराह आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस से भी मोटी कमाई करते हैं। वही आज हम आपको जसप्रीत बुमराह के साथ उनकी वाइफ के भी बारे में बताने वाले है, जो की वो भी काफी मोटी कमाई करती है। बता दे कि जसप्रीत बुमराह ने संजना गणेशन को अपना जीवनसाथी बनाया है।
जाने कौन है संजना गणेशन
जसप्रीत बुमराह की शादी संजना गणेशन से हुई है। संजना एक जानी-मानी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर और एंकर हैं। दोनों ने वर्ष 2021 में 15 मार्च को गोवा में एक निजी समारोह में शादी रचाई थी। बता दें कि संजना गणेशन, स्पोर्ट्स की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं और उनका करियर भी काफी सफल रहा है।
बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने पुणे से बीटेक की डिग्री ली है और एक गोल्ड मेडलिस्ट हैं। शुरुआत में उन्होंने एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम किया था, लेकिन बाद में संजना ने फेमिना स्टाइल दिवा 2012 और फेमिना मिस इंडिया 2013 जैसे ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लिया।
इसके बाद संजना ने साल 2014 में रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में हिस्सा लिया लेकिन चोट लगने के चलते वह शुरुआत में ही बाहर हो गईं। जिसके बाद संजना ने स्पोर्ट्स जर्नलिज्म को करियर के तौर पर चुना और उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ज्वॉइन कर दिया। उन्होंने 2019 कई बड़े इंटरनेशनल स्पोर्ट्स को होस्ट किया। इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग, इंडियन सुपर लीग समेत कई बड़े इवेंट्स में भी संजना गणेशन ने होस्ट किया।
बात करे उनके नेटवर्थ की तो, संजना गणेशन की अनुमानित नेट वर्थ करीब 8 करोड़ रुपये है। टीवी पर कई कार्यक्रमों में अपनी मौजूदगी और कई दूसरे कॉन्ट्रैक्ट के लिए संजना 20 लाख से 40 लाख रुपये तक पैसे लेती हैं। वही अहमदाबाद में उनका एक एक आलीशन बंगला है जिसे साल 2021 में उन्होंने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज़ बेंज़ मायबाक कार जिसकी कीमत दो करोड़ से ज्यादा की है। इसके अलावा उनके पास रेंज रोवर, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा समेत कई महंगी गाड़िया मौजूद है।
1 thought on “जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना कितनी सम्पति की मालिक है”