Bigg Boss OTT 3 Evication : बिग बॉस ओ टी टी में ये मशहूर प्रतिभागी हुआ घर से बाहर

Bigg Boss OTT 3 Evication : चर्चित शो बिग बॉस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 6 जुलाई को वीकेंड के वार का एपिसोड था। इस पूरे सप्ताह घर में बहुत हंगामा रहा। कभी अरमान मलिक और विशाल की लड़ाई देखने को मिली तो कहीं, लवकेश कटारिया और नेजी के बीच खींचातानी रही। इसी के साथ, जनता को यह भी जानने का इंतज़ार रहता की कौन घर से विदा होने वाला है। वही इस इंतज़ार को खतम करते हुए अनिल कपूर ने घर के इस सदस्य को विदा कर दिया है। तो आइए जानते हैं कौन सा सदस्य हुआ इस बार बिग बॉस ओ टी टी (Bigg Boss Ott ) घर से बेघर?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bigg Boss Ott में जाने किसकी हुई विदाई

बिग बॉस ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाए जाने वाले इस फेमस शो में लवकेश कटारिया की दोस्त और टैरो कार्ड लीडर मुनीषा खटवानी घर से बेघर हो गई हैं। जी हां! मुनीषा खटवानी घर से बाहर आनेवाली चौथी सदस्य हैं। इस घर से सबसे पहले बेघर हुए थे नीरज गोयत।

ये भी पढ़ेAmul के साथ बिज़नस करने का शानदार मोका , इस तरह से कर सकते हो अच्छी कमाई

इस वीक ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ से पॉपुलर टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी घर से बेघर हो गई हैं। बता दें कि पहले भी पौलमी दास और मुनीषा खटवानी में से ही कोई आउट होने था, उस समय लवकेश कटारिया ने पौलमी को वोट देकर बाहर कर दिया था। मगर इस बार मुनीषा खटवानी शो से आउट हो गई हैं।

अनिल कपूर ने घर वालो को जमकर लगायी फटकार

शो के होस्ट अभिनेता अनिल कपूर ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की कंटेस्टेंट सना मकबूल को फटकार लगाते नज़र आये। अभिनेता अनिल कपूर उनको नैजी को दोस्त बोलकर उनकी ही बुराई करने को लेकर डांट लगाए है। सना मकबूल को अनिल कपूर से ये सारी बातें सुनकर नैजी भी हैरान रह जाते हैं और वो सना मकबूल की तरफ देखने लगते हैं।

आठ सदस्य हुए थे नॉमिनेट

इस बार बिग बॉस ओ टी टी (Bigg Boss Ott ) के घर में आठ सदस्य नॉमिनेट हुए थे। जिसमे विशाल पांडे, अरमान मलिक, रणवीर शौरी, दीपक चौरसिया, साई केतन राव, सना मकबूल, सना सुल्तान और मुनिषा खटवानी शामिल थी। जिसमे मुनिषा खटवानी घर से बेघर हो गयी।

About Pooja Singh

वेब कंटेंट राइटिंग और न्यूज़ राइटिंग में तीन साल से ज़्यादा के अनुभव वाले एक पेशेवर के तौर पर, मुझे हमेशा लिखने की प्रक्रिया में आनंद मिला है, जो मुझे अपने विचारों को सुलझाने और स्पष्ट, सम्मोहक कथनों को व्यक्त करने में सहायता प्रदान करता है। वर्तमान समय में एक स्वतंत्र कंटेंट राइटर के तौर पर काम करते हुए, मेरे पास मनोरंजन, राजनीति, खेल, जीवनशैली और तकनीक सहित विभिन्न क्षेत्रों में समाचार सामग्री तैयार करने का अनुभव है। मेरा अनुभव मुझे अपनी लेखन शैली को अलग-अलग दर्शकों और विषयों के हिसाब से ढालने में सक्षम बनाता है, जिससे हर बार आकर्षक और जानकारीपूर्ण सामग्री सुनिश्चित होती है।

1 thought on “Bigg Boss OTT 3 Evication : बिग बॉस ओ टी टी में ये मशहूर प्रतिभागी हुआ घर से बाहर”

Leave a Comment