Team India : भारतीय टीम ने सत्रह वर्ष बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब इस साल अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबला में साउथ अफ्रीका को हरा दिया। इस मुकाबले के बाद पहले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और फिर रोहित शर्मा ने संन्यास ले लिया। इन दोनों के सन्यास लेने के बाद भारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव (Kapil Dev) ने कहा कि भारत को इन दोनों के विकल्प खोजने होंगे। इसके बाद कपिल देव ने ऋषभ पंत को चांटा मारने की बात कह डाली।
एक साथ दो क्रिकेटरों ने लिया सन्यास
बता दे कि विराट कोहली जब अवॉर्ड लेने पहुंचे तो उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने भी यही फैसला लिया और कहा कि वह टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले रहे हैं।
कपिल देव ने विराट और रोहित के लिए कही ये बात
वही इस बीच कपिल देव ने कहा कि ‘विराट कोहली और रोहित शर्मा के जाने के बाद टीम इंडिया को इन जैसे खिलाड़ी खोजने होंगे। कपिल देव ने कहा कि, विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 से अपने आप को अलग कर लिया है। हम टीम को उन जैसे खिलाड़ियों को विकल्प के बारे में सोचना चाहिए। इन दोनों ने देश के लिए काफी कुछ किया। अब समय आ गया है कि हम दूसरे रोहित शर्मा और विराट कोहली निकालकर लाएं जो अगले 10-15 सालों तक देश की सेवा करें।’
कपिल देव ने की पंत की तारीफ
वही कपिल देव ने आगे कहा कि, ‘इस वर्ल्ड कप में सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को देखकर तो मैं चौक गया था। उन्हें चोट लगी और फिर वह ठीक होकर टीम में लौटे।’ कपिल देव ने कहा, ‘उन्होंने क्या शानदार खेल दिखाया। ऋषभ पंत ने तो दिल जीत लिया। मेरा तो दिल कर रहा था कि मैं ऋषभ पंत को एक थप्पड़ मारूं कि भाई तुम इतने बड़े खिलाड़ी हो, तुमने क्या शानदार वापसी की है। तुम्हारे बिना टीम ने कितनी परेशानी झेली है।’
बता दे कि क्रिकेटर ऋषभ पंत का वर्ष 2022 में 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट हो गया था। जहां इस दुर्घटना में ऋषभ पंत को काफी चोटें आई थीं। उनको लिगामेंट में चोट लगी थी और इसकी उन्होंने सर्जरी कराई थी। ऋषभ पंत इसी कारण तकरीबन 15 महीने तक क्रिकेट की दुनिया से दूर रहे थे। वही अब उन्होंने क्रिकेट जगत में एक फॉर्म में शानदार वापसी की है।