Hardik Pandya : पीछले दिनों मशहूर क्रिकेट खिलाडी हार्दिक पांड्या के अपनी पत्नी से अलग होने के चर्चे हो रहे थे और लोग उनकी पत्नी नताशा को बहुत बुरा भला सुना रहे थे . लेकिन अब एक बार फिर हार्दिक पांड्या चर्चा में है और इसका कारण है मशहूर सिंगर और मॉडल जेसमीन वालिया के साथ उनकी नजदीकियों के कारण . ये चर्चा आम हो रही है की हार्दिक पांड्या और जेसमीन एक दुसरे को डेट कर रहे है और कुछ लोग उन दोनों की वेकेशन की तस्वीर भी खोज के ले आये है . इसके बाद लोग हार्दिक पांड्या को बुरा भला बोल रहे है और नताशा से माफ़ी मांग रहे है .
जेसमीन वालिया हो सकती है वजह दोनों के अलग होने की
जैसा की सब को पता है की हार्दिक पांड्या और नताशा कानूनी तौर पर अलग हो चुके है और नताशा अपने बेटे के साथ घुमने गयी हुई है . जैसे ही लोगो ने नताशा की तस्वीर देखि तो उनकी जम कर क्लास ले ली , लेकिन अब दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या की एक तस्वीर भी वायरल हो रही है .
इस तस्वीर में हार्दिक पांड्या एक मॉडल जिसका नाम जेसमीन है उसको डेट करते हुए नजर आ रहे है , लेकिन अभी इस खबर की पूरी तरफ से पुष्टि नहीं हुई है . लोग उनकी इस तस्वीर को देख कर ये कह रहे है की ये है वजह हार्दिक और नताशा के अलग होने की और अब लोग नताशा से माफ़ी मांगते हुए नजर आ रहे है .
लोग बोले सब पैसे का खेल है
जब से लोगो ने हार्दिक पांड्या की किसी दूसरी औरत के साथ फोटो देखि है तबसे वो हार्दिक पांड्या को खरी खोटी सुना रहे है . एक यूजर लिखता है की अगर आपके पास पैसा है तो आप एक क्या कई शादिया कर सकते है . दूसरा एक यूजर लिखता है की अभी अलग हुए एक महिना भी नहीं हुआ है और आप ब्रिटिश सिंगर के साथ डेट कर रहे है . एक अन्य यूजर ये लिख रहा है की हिन्दू संस्कृति में शादी को एक पवित्र बंधन माना जाता है ना की कोई खेल .