दोस्तों बॉलीवुड में किसी भी फिल्म के हिट होने में उसमे होने वाले गानों का बहुत बड़ा रोल होता था , आज के समय कुछ अलग है पहले समय कुछ अलग होता था . पहले के समय में उस एक्टर को ज्यादा तवज्जो दी जाती थी जो की एक्टिंग भी कर सके और गाना भी गा सके . ऐसे ही एक महान एक्टर और गायक थे किशोर कुमार , जिनकी एक्टिंग तो देखते ही बनती थी साथ ही साथ उनके गाने भी लोग बहुत ज्यादा पसंद करते थे .
किशोर कुमार की शिमला की फोटो करती है जादू
निचे जो फोटो दिखाई दे रही है उसमे चाय पी रहा ये आदमी और कोई नहीं बल्कि किशोर कुमार है , जिन्होंने अपनी आवाज़ के जादू से हर किसी को अपनी तरफ खीचा . उन्होंने बहुत सी फिल्मो में एक्टिंग भी की और गाने भी गाये है , उनके बड़े भाई भी फिल्मो में एक्टिंग किया करते थे और वो उनसे पहले फिल्म इंडस्ट्री में आ गए थे .
View this post on Instagram
ये फोटो किशोर कुमार की शिमला की है जब उनका चाय पीने का मन हुआ तो होटल में चाय पीने की बजाय एक टपरी पर चाय पीने चले गए . वहा पर उनोने चाय पीते हुए फोटो भी खिचवाई और उनके साथ एक लड़की भी है जो उनको बहुत प्यार से देख रही है .
उनके बड़े भाई अशोक कुमार भी फिल्मो में एक्टिंग किया करते थे और वो उनसे पहले ही फिल्मो में एक्टिंग करना शुरू कर दिए थे . आपको बता दे की किशोर कुमार ने 81 से ज्यादा फिल्मो में काम किया और उनकी ज्यादा फिल्मे हिट ही रहती थी .