वैसे तो बॉलीवुड में बहुत सी शादिया होती रहती है और उन शादी से सभी लोग खुश रहते है , लेकिन इस साल एक ऐसी शादी हुई जो बहुत ज्यादा चर्चा में रही है . वो शादी है सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी जिसको लेकर लोगो ने इन दिनों को बहुत ज्यादा ट्रोल किया है . आपको बता दे की इस साल 23 जून को दोनों ने बहुत समय रिलेशन में रहने के बाद शादी कर ली थी . ये शादी इस लिए भी चर्चा में थी क्योकि दोनों अलग अलग धर्म से और इस शादी में सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव शामिल नहीं हुए थे .
कई दिन बाद शत्रुघ्न ने तोड़ी चुप्पी
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी काफी चर्चा में रही थी एक तो दोनों अलग अलग धर्म से है दूसरा इस शादी में सोनाक्षी सिन्हा के भाई भी शामिल नहीं हुए थे . उनकी शादी के बाद लोगो ने ये भी कहा था की दोनों की शादी वेध नहीं है , लेकिन इस मामले में काफी दिन बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है .
सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न ने कहा की लोग कह रहे है की ये शादी वेध नहीं है जबकि ये एक रजिस्टर्ड शादी है तो कैसे अवेध हो गयी . उनका ये भी कहना था की सोनाक्षी के भाई का शादी में नहीं शामिल होने के कारण लोगो ने गलत मतलब निकाल लिया है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है .
बच्चो की अपनी जिंदगी जीने का है पूरा हक़
शत्रुघ्न ने ये भी कहा की जब बच्ची बड़े हो जाते है तब उनको अपनी जिंदगी के फैसले लेने का पूरा हक़ होता है और उसी तरह सोनाक्षी सिन्हा को भी अपनी मनपसंद लड़के से शादी करने का हक़ है. उनका कहना है की किसी को भी ये हक़ नहीं है की वो हमारी जिंदगी में कैसा भी ब्यान दे .