दोस्तों जैसा की हर साल इन दिनों बिग बॉस का तमाशा शुरू हो जाता है और लोग टकटकी लगाये बेठे रहते है की कोन अबकी बार भाग लेंगा . लोगो को ये तो अंदाजा हो गया है की अबकी बार बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18 ) में कोन भाग लेंगा , परन्तु ये खबर आ रही है की अबकी बार बिग बॉस सलमान खान नहीं होस्ट करेंगे . जिसको सुनकर सलमान खान के चाहने वाले बहुत ही ज्यादा निराश हो गए है , सलमान खान की ये शो होस्ट ना करने की वजह भी सामने आ रही है .
इस कारण नहीं होस्ट करेंगे सलमान खान Bigg Boss 18
जब से लोगो ने ये सुना है की सलमान खान अबकी बार बिग बॉस 18 होस्ट नहीं कर रहे है तब से वो बहुत ही ज्यादा परेशान हो गए है . सब ये जानना चाहते है की आखिर क्या वजह है की हर बार होस्ट करने वाले सलमान खान इस बार बिग बॉस को होस्ट नहीं करेंगे .
तो दोस्तों आपको बता दे की इसकी वजह है सलमान खान का स्वास्थ्य ठीक नहीं होना , क्योकि आपको बता दे की सलमान खान का एक बड़ा ऑपरेशन हुआ है . डॉक्टर ने ये कहा की आपको ज्यादा काम नहीं करना है बल्कि जितना हो सके आराम करना है . इस कारण सलमान खान इस शो को होस्ट नहीं करेंगे , पर ये भी खबर आ रही है की अगर वो जल्दी रिकवर कर गए तो बीच में जरूर शो को ज्वाइन कर सकते है .
अनिल कपूर कर सकते है बिग बॉस 18 होस्ट
आपको तो पता ही है होगा की हर बार सलमान खान बिग बॉस ओ टी टी होस्ट करते है लेकिन अबकी बार वो अनिल कपूर ने किया था . इसलिए ये खबर आ रही है की बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) अनिल कपूर ही होस्ट कर सकते है .
ये भी पढ़े : कंगना रानौत की इमरजेंसी फिल्म पर लगी रिलीज़ होने पर रोक , सरदारों ने दी चेतावनी
पिछले दिनों से सलमान खान की तबियत कुछ ठीक नहीं लग रही थी वो एक इवेंट में गए थे जहा उनको देख कर ये लग रहा था की उनकी पसलियों में कुछ दिक्कत है . उन्होंने इसका इलाज डॉक्टर से करवाया है और उन्होंने सलमान खान को आराम करने की सलाह दी है . इस बार भी बिग बॉस में टीवी के कलाकार और सोशल मीडिया के कलाकार भाग ले सकते है .
[…] ये भी पढ़े : Breaking News : इस बार सलमान खान नहीं होस्ट करें… […]