LPG Price Today : जैसा आप लोगो को पता है की हर 1 सितम्बर को बहुत सी चीजों में बदलाव देखने को मिलता है और इस बार लोग सोच रहे थे की वो बदलाव क्या होंगे . तो आपको बता दे की भारत सरकार ने दिल्ली से लेकर मुंबई तक सिलिंडर के रेट में कुछ बढोतरी कर दी है . इसके इलावा अन्य कई चीजों में भी बदलाव देखने को मिल रहा है और वो है क्रेडिट कार्ड आदि की नियम . कुछ बदलाव लोगो को सुविधा प्रदान करेंगे तो कुछ बदलाव लोगो को परेशान करने वाले हो सकते है .
कमर्शियल सिलिंडर के रेट गए बड
आज के दिन से ही पुरे देश में सिलिंडर के रेट ज्यादा हो गए है लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योकि ये बदलाव घरेलु के नहीं बल्कि कमर्शियल सिलिंडर पर बड़े है . आपको बता दे की जिन सिलिंडर पर दाम बड़े है वो 19 किलोग्राम है और 39 रुपये के करीब हुए है .
इनका सबसे ज्यादा प्रभाव उनको पड़ेंगा जो की किसी भी प्रकार की रेहड़ी लगाते है और साथ ही साथ जिनका अपना कोई होटल है . क्योकि सिलिंडर के रेट बड़ने के कारण उनको ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे इसलिए वो ये पैसा आम आदमियों से वसूल करेंगे .
ये भी पढ़े : मोटर साइकिल की कीमत में लांच हुई नहीं Tata Nano कार , पहले से ज्यादा फीचर और नया लुक
दिल्ली में सिलिंडर का रेट 17 सो रुपये के करीब हो गया है और कोलकाता में यही रेट 18 सो रुपये के करीब हो गया है , मुंबई में 16 सो रुपये से कुछ ज्यादा और चेन्नई में 18 सो रुपये से कुछ ज्यादा हुए है .
धोखाधड़ी से बचने के लिए भी नए नियम आ गए
काफी समय से ये देखा जा रहा है की ऑनलाइन धोखाधड़ी की समस्या ज्यादा हो गयी है इसके लिए सरकार भी कुछ नियम ले कर आई है जिससे इसको कुछ कम किया जा सके . आपके पास भी कई ऐसी काल और मेसेज आते है जो की धोखाधड़ी वाले होते है पर अब कुछ सिक्यूरिटी लगायी जा रही है . जिसके बाद आपके पास ऐसी कॉल और मेसेज की संख्या काफी कम हो जाएँगी जिससे लोगो को नुकसान भी नहीं होंगा .
[…] ये भी पढ़े : Breaking News : इस बार सलमान खान नहीं होस्ट करें… […]