Home जरा हट के रेलवे लाइन के बीच क्यों डाले जाते है पत्थर , कारण है...

रेलवे लाइन के बीच क्यों डाले जाते है पत्थर , कारण है बेहद दिलचस्प

0
229
railway track
railway track
WhatsApp ग्रुप ज्वाइन करे Join Now
Telegram Channel ज्वाइन करे Join Now

दोस्तों कई बार आप आते जाते कुछ ऐसी चीज़े देखते है जिसको देखने के बाद आपका दिमाग चकरा जाता है और आप उसका कारण सोचने लग जाते है . ऐसी ही एक पहेली रेलवे लाइन पर होती है जहा आप देखते है की रेल की लाइन के बीच में पत्थर पड़े होते है . आप ये सोचने लगते है की ऐसा क्यों होता है अगर आपको नहीं पता है इस बारे में तो आपको आज हम इसके पीछे का कारण बतायेंगे .

पटरियों का संतुलन बनाने के लिए

आप देखते है की जब रेल आती है तो बहुत तेजी से आती है जिसके कारण बहुत ज्यादा कम्पन होता है , उस कम्पन को स्थिर रखने के लिए ऐसा किया जाता है . अगर पत्थर नहीं रखा जायेंगा तो कम्पन बड जायेंगा और जिसके कारण ट्रेन रेलवे लाइन से निचे उतर सकती है .

पानी को निकालने के लिए

जब बारिश का मौसम आता है तो हर जगह पानी भर जाता है और सबसे ज्यादा पानी गड्डो में भरता है , अगर हम रेल की लाइन में पत्थर नहीं डालेंगे तो उसमे भी पानी भर जायेंगा . क्योकि पत्थर ना होने के कारण वो एक गड्डे जैसा ही नजर आयेंगा और जिससे रेल की सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है .

घास फूस को रोकने के लिए

अगर रेल की लाइन पर पत्थर नहीं डाले जाते तो उसमे घास और पेड़ पोधे उगने का खतरा पैदा हो सकता है जिसके कारण पटरी रेल लाइन से निचे उतर सकती है . अगर पत्थर पड़े होगे तो उसमे पोधे नहीं उग पायेंगे और रेल की पटरी साफ़ रहेंगी .

रेल की लाइन पर पत्थर जो होते है वो बेहद ही अलग किसम के होते है जिससे कम्पन तो कम होता ही है रेल की पटरिया का भी संतुलन भी बना रहता है . अगर ये सब न करा जाए तो रेल और रेल के यात्रियों की सुरक्षा के लिए बेहद ज्यादा खतरा पैदा हो जायेंगा .

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here