भारत की बॉलीवुड इंडस्ट्री किसी से भी कम नहीं है ये बहुत ही ज्यादा पैसा कमा के देती है और इसमें एक ही ही महानायक हुए है और उनका नाम है अमिताभ बच्चन. उन्होंने कई सो फिल्मो में काम किया है और अपनी एक्टिंग के बल पर लोगो का दिल जीता है . अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ) की उम्र अब 81 साल की हो गयी है लेकिन आज भी वो बॉलीवुड में पैसा कमा रहे है . उन्होंने आज तक कई अरबो रुपये कमाए है और उन्होंने ये भी बता दिया है की उनके जाने के बाद किसको मिलेंगी सम्पति .
अमिताभ बच्चन की सम्पति मिलेंगी इनको
पिछले दिनों अमिताभ बच्चन ने एक टीवी पर इंटरव्यू दिया था तब उनसे ये प्रशन पूछा गया की आप अपनी सम्पति किसको देना चाहेंगे तो उन्होंने कहा की दोनों को . यानी की उनका कहना था की वो अपने बेटे और बेटी के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करेंगे और दोनों में सम्पति बराबर बाटेंगे .
ये भी पढ़े : अगर ऐश्वर्या का अभिषेक से तलाक हो गया तो आराध्या का क्या होंगा
उन्होंने कहा की मेरे इस फैसले से घर के सभी आदमी पूरी तरह से सहमत है और ज्या बच्चन के साथ भी इस बार में सलाह की थी. उनका कहना है की उनका बेटा अभिषेक बच्चन को भी इस फैसले से किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है .
कितनी सम्पति के मालिक है अमिताभ बच्चन
आपको बता दे की एक रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन के पास 16 सो करोड़ की सम्पति है और ऊनके पास कई प्रॉपर्टी और गाडिया है . वो जिस बंगले में रह रहे है उनका नाम जलसा और ये उन्होंने अपनी बेटी श्वेता बच्चन के नाम कर दिया है . वो कहते है की में हमेशा अपने बेटे को अपना दोस्त ही मानता हु और हर किसी बात की सलाह अभिषेक से लेता हु .
आजकल सोशल मीडिया पर अभिषेक और ऐश्वर्या राय की तलाक की खबर भी बहुत जोरो पर चल रही है लेकिन वो दोनों इस बात का खंडन कर रहे है लेकिन फिर भी दाल में कुछ तो काला है .