Home मनोरंजन अमिताभ बच्चन के दुनिया छोड़ने के बाद किसको मिलेंगी सम्पति , कर...

अमिताभ बच्चन के दुनिया छोड़ने के बाद किसको मिलेंगी सम्पति , कर दिया खुलासा

0
187
amitabh bachchan net worth
amitabh bachchan net worth
WhatsApp ग्रुप ज्वाइन करे Join Now
Telegram Channel ज्वाइन करे Join Now

भारत की बॉलीवुड इंडस्ट्री किसी से भी कम नहीं है ये बहुत ही ज्यादा पैसा कमा के देती है और इसमें एक ही ही महानायक हुए है और उनका नाम है अमिताभ बच्चन. उन्होंने कई सो फिल्मो में काम किया है और अपनी एक्टिंग के बल पर लोगो का दिल जीता है . अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ) की उम्र अब 81 साल की हो गयी है लेकिन आज भी वो बॉलीवुड में पैसा कमा रहे है . उन्होंने आज तक कई अरबो रुपये कमाए है और उन्होंने ये भी बता दिया है की उनके जाने के बाद किसको मिलेंगी सम्पति .

अमिताभ बच्चन की सम्पति मिलेंगी इनको

पिछले दिनों अमिताभ बच्चन ने एक टीवी पर इंटरव्यू दिया था तब उनसे ये प्रशन पूछा गया की आप अपनी सम्पति किसको देना चाहेंगे तो उन्होंने कहा की दोनों को . यानी की उनका कहना था की वो अपने बेटे और बेटी के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करेंगे और दोनों में सम्पति बराबर बाटेंगे .

ये भी पढ़ेअगर ऐश्वर्या का अभिषेक से तलाक हो गया तो आराध्या का क्या होंगा 

उन्होंने कहा की मेरे इस फैसले से घर के सभी आदमी पूरी तरह से सहमत है और ज्या बच्चन के साथ भी इस बार में सलाह की थी. उनका कहना है की उनका बेटा अभिषेक बच्चन को भी इस फैसले से किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है .

कितनी सम्पति के मालिक है अमिताभ बच्चन

आपको बता दे की एक रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन के पास 16 सो करोड़ की सम्पति है और ऊनके पास कई प्रॉपर्टी और गाडिया है . वो जिस बंगले में रह रहे है उनका नाम जलसा और ये उन्होंने अपनी बेटी श्वेता बच्चन के नाम कर दिया है . वो कहते है की में हमेशा अपने बेटे को अपना दोस्त ही मानता हु और हर किसी बात की सलाह अभिषेक से लेता हु .

आजकल सोशल मीडिया पर अभिषेक और ऐश्वर्या राय की तलाक की खबर भी बहुत जोरो पर चल रही है लेकिन वो दोनों इस बात का खंडन कर रहे है लेकिन फिर भी दाल में कुछ तो काला है .

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here