अगर ऐश्वर्या का अभिषेक से तलाक हो गया तो आराध्या का क्या होंगा

दोस्तों पिछले बहुत दिनों से एक अपवाह बहुत ही जोरो पर दिखाई दे रही है और वो है अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबर . इस खबर को वैसे ही नहीं हवा मिली बल्कि इसके पीछे कारण है की क्यों लोग बोल रहे है की दोनों की तलाक हो गयी . पिछले दिनों अनन्त अम्बानी की प्री वेडिंग के इवेंट में ऐश्वर्या राय अपनी बेटी के साथ अलग आई तो अमिताभ बच्चन अलग से आये . साथ ही साथ अभिषेक बच्चन के हाथ में से शादी की अंगूठी भी गायब ही दिखी और बहुत से लोग तो इतना भी कह रहे है की दोनों का तलाक हो गया है .

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आराध्या और ऐश्वर्या राय पहुचे जलसा में

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबर के बीच एक विडियो सामने आया है जिसको देख कर उनके चाहने वालो के चेहरे खिल उठे है . इस विडियो में ऐश्वर्या राय और आराध्या अपने घर जलसा में आये है और गाडी में से उतरते दिखाई दे रहे है .

जलसा में नहीं हो रहा आराध्या के साथ अच्छा व्यवहार

लेकिन जिन लोगो ने उनकी ये विडियो देखि है वो इस विडियो को देखने के बाद बहुत ही चिंतित हो गए है और इसके पीछे कारण भी है . क्योकि जब अभिषेक की बेटी कार से उतर कर जा रही थी तभी उनके पीछे एक आदमी खड़ा था वो आराध्या को कार से उतरने से रोकता है . लेकिन अभिषेक की बेटी कार से उतर जाती है लेकिन फिर भी आराध्या को हल्का सा धक्का लग ही जाता है .

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

इस विडियो को देख कर ये लगता है की अभिषेक की बेटी के साथ घर में अच्छा बर्ताव नहीं हो रहा है , एक यूजर लिख रहा है की ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए . एक आदमी लिखता है की ऐश्वर्या राय थोड़ी तनाव में दिखाई दे रही है , ऐसे में उन दोनों का ख्याल रखना चाहिए .

About Deepak Chauhan

मेरा नाम दीपक चौहान है और में काफी समय से ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हु , मैंने ये एक हॉबी के तौर पर शुरू किया था . लेकिन आज में रेगुलर इस काम को करता हु और मेरे को ये काम करते हुए 10 साल से ऊपर का समय हो चूका है . आशा करता हु की मेरे लिखे आर्टिकल आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेंगे .

Leave a Comment