दोस्तों पिछले बहुत दिनों से एक अपवाह बहुत ही जोरो पर दिखाई दे रही है और वो है अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबर . इस खबर को वैसे ही नहीं हवा मिली बल्कि इसके पीछे कारण है की क्यों लोग बोल रहे है की दोनों की तलाक हो गयी . पिछले दिनों अनन्त अम्बानी की प्री वेडिंग के इवेंट में ऐश्वर्या राय अपनी बेटी के साथ अलग आई तो अमिताभ बच्चन अलग से आये . साथ ही साथ अभिषेक बच्चन के हाथ में से शादी की अंगूठी भी गायब ही दिखी और बहुत से लोग तो इतना भी कह रहे है की दोनों का तलाक हो गया है .
आराध्या और ऐश्वर्या राय पहुचे जलसा में
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबर के बीच एक विडियो सामने आया है जिसको देख कर उनके चाहने वालो के चेहरे खिल उठे है . इस विडियो में ऐश्वर्या राय और आराध्या अपने घर जलसा में आये है और गाडी में से उतरते दिखाई दे रहे है .
जलसा में नहीं हो रहा आराध्या के साथ अच्छा व्यवहार
लेकिन जिन लोगो ने उनकी ये विडियो देखि है वो इस विडियो को देखने के बाद बहुत ही चिंतित हो गए है और इसके पीछे कारण भी है . क्योकि जब अभिषेक की बेटी कार से उतर कर जा रही थी तभी उनके पीछे एक आदमी खड़ा था वो आराध्या को कार से उतरने से रोकता है . लेकिन अभिषेक की बेटी कार से उतर जाती है लेकिन फिर भी आराध्या को हल्का सा धक्का लग ही जाता है .
View this post on Instagram
इस विडियो को देख कर ये लगता है की अभिषेक की बेटी के साथ घर में अच्छा बर्ताव नहीं हो रहा है , एक यूजर लिख रहा है की ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए . एक आदमी लिखता है की ऐश्वर्या राय थोड़ी तनाव में दिखाई दे रही है , ऐसे में उन दोनों का ख्याल रखना चाहिए .