दुनिया में एक से बढ़कर एक चीज़े है जिस पर विश्वाश करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल होता है , लेकिन आज हम आपको जो घटना सुनाने जा रहे है वो आपको माथा पकड़ने पर मजबूर कर देंगी . आपको बता दे की उत्तर प्रदेश के एक जिले फतेहपुर में लड़के को 8 बार साप ने काटा , लेकिन वो हर बार अपना इलाज हॉस्पिटल में करवा लेता था जिसके कारण उसकी जान बच जाती थी .
जब उनको बार बार साप डस रहा था तब लोग उनको उससे बचने के लिए तरह तरह के उपाय कर राहत था क्योकि उसको 45 दिन में 8 बार साप काट चूका था . तब वो लोगो की सलाह के अनुसार मेहँदी पूर बालाजी चला जाता है और वहा तरह तरह के टोटके करवाता है . इसलिए उसको 9 वी बार साप नहीं डसता है जिसके कारण वो बहुत ही जायदा खुश है .
अब सी एम ओ पर करेंगा मानहानि का दावा
उस लड़के को साप ने कई बार काटा इसलिए वो बुत ही ज्यादा परेशान रहता था लेकिन उसको एक बात बहुत ही ज्यादा बुरी लगी और वो फतेहपुर के सी एम ओ के व्यवहार से . उन्होंने बताया की जब उसको साप काट रहा था तो वहा के सी एम ओ ने कहा की वो साप फोबिया से पीड़ित है और उसने ये रिपोट वहा के डी एम को सोप दी .
लेकिन उस लड़के का कहना है की जब सी एम ओ उससे मिला ही नहीं और नाही उसका किसी भी प्रकार का ब्लड टेस्ट नहीं लिया तो वो कैसे कह सकते है की में साप फोबिया से पीड़ित हु .उस लड़के का कहना है की वो उनके व्यवहार से बहुत ज्यादा दुखी हु और उनके खिलाफ मान हानि का दावा करूँगा .
उधर सी एम ओ का कहना है की उस लड़के को केवल एक बार ही साप ने काटा है लेकिन वो साप फोबिया से पीड़ित है . इसमें साप एक बार डसता है लेकिन उसको बार बार एहसास होता है की साप उसको काट रहा है , उधर उस लड़के का शहर के ही एक हॉस्पिटल में इलाज हुआ और उसको एंटी विनम भी दी गयी .
[…] […]