TMKOC : आजकल के तनाव भरे माहोल में अगर किसी को हसने का समय मिल जाए तो उनका मन हल्का हो जाता है , और एक ऐसा ही शो है जो बहुत दिनों से लोगो का मनोरंजन कर रहा है . उस शो का नाम है तारक मेहता का उल्टा चस्मा इस शो के सभी किरदार लोगो को बहुत ही ज्यादा पसंद आते है . इस शो के सभी एक्टर्स को लोग सोशल मीडिया पर काफी जायदा पसंद भी करते है .
पहले तो इस शो के मुख्य किरदार सोढ़ी लापता हो गए थे जो की काफी दिनों बाद घर लोटे थे लेकिन अब खबर आ रही है की शो का एक और किरदार घर से गायब हो गया है .
तारक मेहता का अब्दुल हुआ गायब
पिछले दिनों जो एपिसोड दिखाया गया था उसमे ये दिखाया था की शो का किरदार अब्दुल घर से गायब हो गया है जिसके कारण गोकुलधाम के बहुत से लोग परेशान हो गए है . उन लोगो और टप्पू की आर्मी ने उनको सब जगह तलाश किया लेकिन उनको सफलता हाथ नहीं लग पायी थी .
उन लोगो को पता चलता है की अब्दुल ने किसी आदमी से 50 हजार रुपये का कर्ज लिया था ये सुन कर सब सोसाइटी वाले पुलिस स्टेशन की तरफ चले जाते है . सब सोसाइटी वाले उनके ना मिलने से काफी ज्यादा परेशान हो रहे है और उनको खूब तलाश कर रहे है .
आने वाले एपिसोड मजेदार होंगा
आपको बता दे की पिछले एपिसोड में घर वाले एक चाय की दुकान पर जाते है और अब्दुल के बारे पता करने लग जाते है , लेकिन चाय वाला कहता है की यहाँ पर अब्दुल नहीं आया . तब सोसाइटी वाले चाबी बनाने वाले के पास जाते है लेकिन वहा भी पता लगता है की अब्दुल वहा भी नहीं आया है .
ये भी पढ़े : Elon Musk अब पैदल चलने के देंगी 30 हजार रुपये , निकाली नयी नौकरी
टप्पू की आर्मी भी उनको हर जगह तलाश करने की कोशिश करती है लेकिन उनको कामयाबी हाथ नहीं लगती है अब आने वाले एपिसोड में देखना होगा की सोसाइटी वाले उनको तलाश कर पाते है या नहीं .