Kulhad Pizza Couple Video : कुल्हड़ पिजा कपल का दूसरा विडियो आया सामने , प्यार करते नजर आये

Kulhad Pizza Couple Viral Video : आज कल के सोशल मीडिया और मोबाइल फ़ोन के ज़माने पर कब किसी का कोई विडियो सामने आ जाये पता ही नहीं चलता . पिछले दिनों कुल्हड़ पिज्जा वालो का एक विडियो सामने आया था जिसमे बहुत ज्यादा गलत हो रहा था , उसके सामने आने के बाद दोनों कपल को काफी बदनामी का सामना करना पड़ा था . उन्होंने उस विडियो के सामने आने पर अपनी सफाई भी पेश की थी लेकिन फिर भी वो बदनाम हो ही गए थे .

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अब उन्ही कुल्हड़ पिज़्ज़ा वालो का एक और विडियो सामने आया है वैसे वो उस विडियो के बाद बहुत ही ज्यादा मशहूर हो गए थे . लेकिन अब ये दोनों कपल सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ डालते रहते है और उनका एक विडियो सामने आया है जिसमे दोनों दुबई में एन्जॉय कर रहे है . इस विडियो में वो एक दुसरे के प्रति प्यार का इजहार करते हुए नजर आ रहे है और उनका ये विडियो काफी ज्यादा वायरल भी हो रहा है .

About Deepak Chauhan

मेरा नाम दीपक चौहान है और में काफी समय से ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हु , मैंने ये एक हॉबी के तौर पर शुरू किया था . लेकिन आज में रेगुलर इस काम को करता हु और मेरे को ये काम करते हुए 10 साल से ऊपर का समय हो चूका है . आशा करता हु की मेरे लिखे आर्टिकल आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेंगे .

Leave a Comment