वैसे तो जब से देश ने अंग्रेजो से आजादी पायी है और जब से पाकिस्तान बना है तब से पाकिस्तान कश्मीर को अपने में मिलाना चाहता है . इसके लिए उसने आज तक कश्मीर को कभी भी शांति से नहीं बेठने दिया वो हर रोज वहा गलत आदमी भेजता है और आंतक फैलाता है . लेकिन दोस्तों कहते है जैसा बोते है वैसा ही काटना पड़ता है और अब ये सब पाकिस्तान के साथ हो रहा है . क्योकि वहा का एक बड़ा इलाका उनसे अलग होना चाहता है और भारत में मिलना चाहता है .
बलोचिस्तान हो सकता है पाकिस्तान से अलग
आपको बता दे की पाकिस्तान के कुल जमीन का 40 परसेंट बलोचिस्तान के पास है और उनका इल्जाम है की पाकिस्तान पर सिर्फ पंजाबियों का कब्ज़ा है . उनका कहना है की वो पाकिस्तान जैसे नहीं है बल्कि वो तो 5 हजार साल पुराणी सभ्यता है . वो चाहते है की उनके बलोचिस्तान को पाकिस्तान से अलग होकर एक नया देश बना देना चाहिए या फिर भारत के साथ मिला देना चाहिए .
इसके लिए वो आये दिन बड़े काण्ड करते रहते है अभी उनकी अपने ग्रुप ने कुछ पंजाबी लोगो को ऊपर वाले के पास पंहुचा दिया और वो ज्यादातर पंजाबी लोग है . वो अक्सर पंजाबी लोगो को ही निशाना बनाते है और इनके कारण पाकिस्तान की रातो की नींद उडी हुई है .
पाकिस्तान से बिलकुल अलग है बलोचिस्तान
बलोच लोगो का कहना है की उनके इलाके में सबसे ज्यादा खनिज पदार्थ पाए जाते है और पाकिस्तानी इनका बहुत बुरी तरह दोहन करते है . लेकिन इसके बदले में उनको कुछ भी नहीं मिलता है इससे भी वो बहुत ही ज्यादा नाराज है , उनका कहना है की उनकी संस्कृति भी बिलकुल अलग है .
वो कहते है की पाकिस्तान के लोग उनके इलाको में ना आये क्योकि वो हमारी संस्कृति के दुश्मन है , वहा के कुछ बड़े नेताओ ने एक बार प्रधानमंत्री मोदी से भी साहयता मांगी थी .