पाकिस्तान का ये बड़ा इलाका हो सकता है अलग , चाहते है भारत में मिलना

वैसे तो जब से देश ने अंग्रेजो से आजादी पायी है और जब से पाकिस्तान बना है तब से पाकिस्तान कश्मीर को अपने में मिलाना चाहता है . इसके लिए उसने आज तक कश्मीर को कभी भी शांति से नहीं बेठने दिया वो हर रोज वहा गलत आदमी भेजता है और आंतक फैलाता है . लेकिन दोस्तों कहते है जैसा बोते है वैसा ही काटना पड़ता है और अब ये सब पाकिस्तान के साथ हो रहा है . क्योकि वहा का एक बड़ा इलाका उनसे अलग होना चाहता है और भारत में मिलना चाहता है .

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बलोचिस्तान हो सकता है पाकिस्तान से अलग

आपको बता दे की पाकिस्तान के कुल जमीन का 40 परसेंट बलोचिस्तान के पास है और उनका इल्जाम है की पाकिस्तान पर सिर्फ पंजाबियों का कब्ज़ा है . उनका कहना है की वो पाकिस्तान जैसे नहीं है बल्कि वो तो 5 हजार साल पुराणी सभ्यता है . वो चाहते है की उनके बलोचिस्तान को पाकिस्तान से अलग होकर एक नया देश बना देना चाहिए या फिर भारत के साथ मिला देना चाहिए .

इसके लिए वो आये दिन बड़े काण्ड करते रहते है अभी उनकी अपने ग्रुप ने कुछ पंजाबी लोगो को ऊपर वाले के पास पंहुचा दिया और वो ज्यादातर पंजाबी लोग है . वो अक्सर पंजाबी लोगो को ही निशाना बनाते है और इनके कारण पाकिस्तान की रातो की नींद उडी हुई है .

पाकिस्तान से बिलकुल अलग है बलोचिस्तान

बलोच लोगो का कहना है की उनके इलाके में सबसे ज्यादा खनिज पदार्थ पाए जाते है और पाकिस्तानी इनका बहुत बुरी तरह दोहन करते है . लेकिन इसके बदले में उनको कुछ भी नहीं मिलता है इससे भी वो बहुत ही ज्यादा नाराज है , उनका कहना है की उनकी संस्कृति भी बिलकुल अलग है .

वो कहते है की पाकिस्तान के लोग उनके इलाको में ना आये क्योकि वो हमारी संस्कृति के दुश्मन है , वहा के कुछ बड़े नेताओ ने एक बार प्रधानमंत्री मोदी से भी साहयता मांगी थी .

About Deepak Chauhan

मेरा नाम दीपक चौहान है और में काफी समय से ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हु , मैंने ये एक हॉबी के तौर पर शुरू किया था . लेकिन आज में रेगुलर इस काम को करता हु और मेरे को ये काम करते हुए 10 साल से ऊपर का समय हो चूका है . आशा करता हु की मेरे लिखे आर्टिकल आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेंगे .

Leave a Comment