Homeन्यूज़बाबा रामदेव का दन्त मजन हो सकता है बेन पायी गयी गलत...

बाबा रामदेव का दन्त मजन हो सकता है बेन पायी गयी गलत चीज़ मंजन में

WhatsApp ग्रुप ज्वाइन करे Join Now
Telegram Channel ज्वाइन करे Join Now

कुछ दिन पहले बाबा रामदेव को टीवी पर गलत जानकारी देने के कारण बहुत पचड़े में पड़ना पड़ गया था जिसकी उनकी बहुत ही मुश्किल से जान छुटी थी . लेकिन अब एक बार फिर बाबा रामदेव फिर से फसते नजर आ रहे है और इस बार उनके हर्बल दन्त मजन के कारण . पिछले दिनों ये सामने आया की बाबा रामदेव अपने दन्त मंजन में मछली का अर्क मिला रहे है . लेकिन उन्होंने अपने इस मंजन पर हरे रंग का निशान लगा रखा है जिसका मतलब ये होता है की ये चीज़े पूरी तरह शाकाहारी है .

क्या होता है मछली के तेल का अर्क

पिछले दिनों एक यतिन शर्मा नाम के आदमी ने पतंजली के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दर्ज की है और उसमे बताया की बाबा रामदेव अपने प्रोडक्ट में गलत जानकारी दे रहे है . शर्मा ने बताया की बाबा रामदेव अपने उत्पादों को पूरी तरह शाकाहारी होने का दावा करते है लेकिन ये बात सच नहीं है . जब उनके दन्त मंजन में चीजों को देखा गया था तो उसमे मछली का अर्क लिखा हुआ है .

ये भी पढ़ेUPS Pension Scheme : क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम जिससे सरकारी नौकरी वालो की बरसो की इच्छा हुई पूरी

उन्होंने कहा की ये भारत की जनता के साथ बहुत ही बड़ा धोखा है क्योकि बहुत से लोग शाकाहारी है लेकिन उनको मछली के अर्क वाली चीज़ खिला कर धर्म ख़राब किया जा रहा है . ये जो अर्क है ये एक प्रकार की मछली जिसको केटल फिश कहा जाता है वो होती है . उसमे से जो अर्क निकलता है उसको कई होम्योपैथिक की दवाई में प्रयोग किया जाता है लेकिन मंजन में नहीं प्रयोग किया जाता .

पंतजलि को जारी किया गया नोटिस

हाई कोर्ट मी याचिका दायर करने वाले यतिन शर्मा ने कहा की बाबा रामदेव ने एक इंटरव्यू में ये स्वीकार किया था की उनके कुछ प्रोडक्ट में मासाहार चीजों का प्रयोग किया जाता है . लेकिन ये बात उन्होंने दुसरे लोगो से छुपाई , साथ ही साथ मासाहार का सेवन करने से हम लोगो की भावनाए आहत हुई है इसलिए मुवावजा दिया जाये . इसकी सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने पतंजलि को एक नोटिस जारी किया है और कहा की जल्दी इस बात का जवाब दिया जाए .

Deepak Chauhan
Deepak Chauhanhttps://hamarihindi.com/
मेरा नाम दीपक चौहान है और में काफी समय से ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हु , मैंने ये एक हॉबी के तौर पर शुरू किया था . लेकिन आज में रेगुलर इस काम को करता हु और मेरे को ये काम करते हुए 10 साल से ऊपर का समय हो चूका है . आशा करता हु की मेरे लिखे आर्टिकल आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेंगे .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img