सलमान खान के घर की बहु मलायका अरोड़ा को कोन नहीं जानता है पहले वो अर्जुन के साथ अफेयर के कारण बहुत ज्यादा चर्चा में आई थी . लेकिन अब मलायका अरोड़ा के सर पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है क्योकि उनके पिता इस दुनिया को छोड़ कर चले गए है . इसके कारण मलायका अरोड़ा का परिवार बहुत ही ज्यादा सदमे में है ये बात मलयका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल कर साँझा किया है .
मलायका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया की हमारे पिता अनिल मेहता बेसमय ही दुनिया छोड़ कर चले गए है . हमारे पिता बहुत ही साहसी, अच्छे दिल के और दुसरो के प्रति दयालु थे हमारा मीडिया वालो से अनुरोध है की वो हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखे और परेशान ना करे .
मलायका अरोड़ा के पिता का हुआ दुखद निधन
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उनके पिता ने बिल्डिंग से निचे छलांग लगायी थी जिसके कारण उनका निधन हो गया है . पुलिस ने पोस्ट मार्टम करके शव को परिजनों को सोप दिया है जिसके बाद उनकी अंतिम संस्कार की तयारी की जा रही है .
View this post on Instagram
आपको बता दे की मलायका अरोड़ा पहले सलमान खान के घर की बहु थी लेकिन कुछ समय बाद ही उनका अपने पति से तलाक हो गया था . जिसके बाद उनका कई साल अर्जुन कपूर से भी अफेयर चला था जो अभी कुछ दिन पहले वो भी ख़तम हो गया है .
मलायका अरोड़ा का एक बेटा भी है जो अब काफी बड़ा हो चूका है , और कभी अपनी माँ और कभी अपने पिता के पास रहता है . मलायका अरोड़ा कई डांस शो में जज के रूप में भी दिखी है इसके इलावा उनका एक सेण्टर भी है जहा वो योग सिखाती है . साथी ही साथ उनके कई फ़ूड चैन भी है जहा से उनकी अच्छी कमाई होती है , लेकिन वो अपने पिता के इस प्रकार से निधन के कारण बहुत ज्यादा टूट गयी है .