आज के समय में अब हर कोई यूपीआई द्वारा ही पेमेंट कर रहा है। जहां किसी भी व्यक्ति को पैसे का लेन – देन करना होता तो वह यूपीआई का ही उपयोग करता है। वही इसके द्वारा पेमेंट करने पर कई सारी बातों का भी खास ध्यान रखना पड़ता है। क्योंकि एक गलती के कारण काफी भारी नुकसान का सामना करना पड़ जाता है।
यह बात हम इस लिए कह रहे है, क्योंकि इन दिनों काफी ज्यादा बैंकिंग स्केम हो रहा है। जिसका कई लोगो ने अब तक भारी नुकसान सहा है। जहां आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाले है, जिस कारण आप हो रहे स्कैम से बच सकते है। तो आइए जानते है इस बारे में विस्तार से!
मोबाइल फ़ोन खोने पर करे ये काम
युपीआई को नियंत्रण करने वाली सरकारी बॉडी एनपीसीआई का बोलना है कि, स्मार्टफोन खोने की स्थिति में तुरंत यूपीआई आईडी को ब्लॉक या डिलीट कर देना चाहिए। जिससे आप भारी नुकसान से बच सकते है। वही यदि आप यह नहीं करेंगे तो फिर आपको भारी नुकसान सहना पड़ेगा।
ये भी पढ़े : हिंदुस्तान के इस गाव में प्रेग्नेंट होने के लिए आती है विदेशी महिलाए , वजह है अजीब
आपको बता दे कि, यूपीआई आईडी डिलीट यानी हटाने के लिए आप किसी थर्ड पार्टी ऐप का उपयोग कर सकते हैं। जिसमे पेटीएम, फोन पे व गूगल पे हो सकता है। जहां आप दूसरे मोबाईल फोन में लॉग इन कर इसे डिलीट कर सकते है, क्योंकि उसमे यह विकल्प दिया जाता है।
UPI करते समय ध्यान रखे बाते
वही यदि आपका स्मार्टफोन खो जाता है तो आप सबसे पहले शिकायत दर्ज करवाए। जिसके आप एक नई सिम कार्ड लेने के बारे में विचार करे। जहां नया सिम कार्ड लेने के बाद आप फिर से अकाउंट लॉगिंग कर सकते है। जिसके बाद आप फिर से किसी को आसानी से पेमेंट कर सकते है। हालांकि, इन दिनों बैंकिंग स्कैम काफी ज्यादा हो रहा है, जहां थोड़ी हमे सतर्कता बरतने की जरूरत है। कुछ बातो ध्यान रख कर हम इन स्कैम से बच सकते है। वही जब भी आपका फोन खोता है तो सबसे पहले आप अपने यूपीआई को ब्लॉक करने या फिर उसे डिलीट करने के बारे में सोचे। जिससे आप एक भारी नुकसान अपना करवाने से बच सकते है।
Hi dear mujhe bhi blogging ke bare mein kuchh jankari prapt karni hai agar ho sake to aap humse is (9453417010) WhatsApp number per contact kar sakte hain main bhi blogging ki hun fir se shuru karna chahti hun thodi se Idea aapse mil jaayegi kya ??¿