Aishwarya Rai : बॉलीवुड में जब भी कोई खबर आती है तो वो तेजी से वायरल हो जाती है और लोग उसके कई कारण खोंजने लगते है . आज कल बॉलीवुड में जिस खबर के बारे में ज्यादा चर्चा है वो खबर है ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलग होने का . आपको बता दे की पिछले दिनों अनंत अम्बानी की शादी में बच्चन परिवार अलग आया और ऐश्वर्या राय अलग आई , जिसके कारण उन दोनों में अलग होने की खबर को हवा मिलने लगी है . अब लोग सोचने आगे है की बच्चन परिवार में क्या हो गया है और उनके दोनों के अलग होने का क्या कारण है .
किसके कारण अलग हुए ऐश्वर्या और अभिषेक अलग
आपको बता दे की अमिताभ बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन को बहुत ही ज्यादा प्यार करते है और उसका बहुत ही ज्यादा सपोर्ट करते है . आपको ये भी पता होगा की अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन अपने ससुराल में ना रह कर अपने मायके यानी की अमिताभ के घर में रह रही है . पिछले दिनों अमिताभ बच्चन ने भी कहा था की वो अपनी सम्पति अपने दोनों बच्चों में बराबर ही बाटेंगे .
ये भी पढ़े : अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय लेंगे Grey Divorce , जानिये क्या होता है ये
पिछले दिनों अमिताभ बच्चन ने अपना एक बंगला अपनी बेटी श्वेता के नाम कर दिया था जिसके कारण ऐश्वर्या राय बहुत नाराज हो गयी थी और इस बात का उन्होंने काफी ज्यादा विरोध भी किया था . इसलिए ऐश्वर्या राय का अभिषेक को छोड़कर और किसी के साथ बोलचाल नहीं है .
अनंत अम्बानी की वेडिंग में भी अलग आई थी ऐश्वर्या
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलग होने की खबर मीडिया से भी नहीं छुपी हुई है , पिछले दिनों अनंत अम्बानी की वेडिंग की पार्टी थी . जिसमे बच्चन परिवार अलग ही आया था जहा अमिताभ उनकी पत्नी और नाती नातिन अलग आये थे वही ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी भी अलग ही आई थी .
View this post on Instagram
पिछले दिनों वोट देने के लिए भी ऐश्वर्या राय अलग ही आई थी और एक फिल्म फेस्टिवल में भी ऐश्वर्या राय अलग ही नजर आई थी . आपको बता दे की ऐश्वर्या और बच्चन परिवार में दुरी की वजह अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन ही है और ये सब को पता चल गया है .
Because of given more importance to daughter than daughter in law ,