आखिर किस वजह से छोड़ा Aishwarya Rai ने अभिषेक बच्चन का घर , ये है वो शख्स

Aishwarya Rai : बॉलीवुड में जब भी कोई खबर आती है तो वो तेजी से वायरल हो जाती है और लोग उसके कई कारण खोंजने लगते है . आज कल बॉलीवुड में जिस खबर के बारे में ज्यादा चर्चा है वो खबर है ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलग होने का . आपको बता दे की पिछले दिनों अनंत अम्बानी की शादी में बच्चन परिवार अलग आया और ऐश्वर्या राय अलग आई , जिसके कारण उन दोनों में अलग होने की खबर को हवा मिलने लगी है . अब लोग सोचने आगे है की बच्चन परिवार में क्या हो गया है और उनके दोनों के अलग होने का क्या कारण है .

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

किसके कारण अलग हुए ऐश्वर्या और अभिषेक अलग

आपको बता दे की अमिताभ बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन को बहुत ही ज्यादा प्यार करते है और उसका बहुत ही ज्यादा सपोर्ट करते है . आपको ये भी पता होगा की अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन अपने ससुराल में ना रह कर अपने मायके यानी की अमिताभ के घर में रह रही है . पिछले दिनों अमिताभ बच्चन ने भी कहा था की वो अपनी सम्पति अपने दोनों बच्चों में बराबर ही बाटेंगे .

ये भी पढ़ेअभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय लेंगे Grey Divorce , जानिये क्या होता है ये

पिछले दिनों अमिताभ बच्चन ने अपना एक बंगला अपनी बेटी श्वेता के नाम कर दिया था जिसके कारण ऐश्वर्या राय बहुत नाराज हो गयी थी और इस बात का उन्होंने काफी ज्यादा विरोध भी किया था . इसलिए ऐश्वर्या राय का अभिषेक को छोड़कर और किसी के साथ बोलचाल नहीं है .

अनंत अम्बानी की वेडिंग में भी अलग आई थी ऐश्वर्या

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अलग होने की खबर मीडिया से भी नहीं छुपी हुई है , पिछले दिनों अनंत अम्बानी की वेडिंग की पार्टी थी . जिसमे बच्चन परिवार अलग ही आया था जहा अमिताभ उनकी पत्नी और नाती नातिन अलग आये थे वही ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी भी अलग ही आई थी .

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aishwaryaraibachchan_arb (@aishwaryaraibachchannn_arb)

पिछले दिनों वोट देने के लिए भी ऐश्वर्या राय अलग ही आई थी और एक फिल्म फेस्टिवल में भी ऐश्वर्या राय अलग ही नजर आई थी . आपको बता दे की ऐश्वर्या और बच्चन परिवार में दुरी की वजह अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन ही है और ये सब को पता चल गया है .

About Deepak Chauhan

मेरा नाम दीपक चौहान है और में काफी समय से ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हु , मैंने ये एक हॉबी के तौर पर शुरू किया था . लेकिन आज में रेगुलर इस काम को करता हु और मेरे को ये काम करते हुए 10 साल से ऊपर का समय हो चूका है . आशा करता हु की मेरे लिखे आर्टिकल आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेंगे .

3 thoughts on “आखिर किस वजह से छोड़ा Aishwarya Rai ने अभिषेक बच्चन का घर , ये है वो शख्स”

Leave a Comment