दोस्तों वैसे तो सारी दुनिया आज रक्षा बंधन का त्यौहार मना रही है और सब अपनी बहिन से राखी बंधवाते है और भाई अपनी बहिन को तरह तरह के गिफ्ट देते है . लेकिन दोस्तों सब के मन में ये ख्याल जरूर आता है की बॉलीवुड स्टार राखी का त्यौहार कैसे मनाते है और अपनी बहिन को राखी के त्यौहार पर क्या क्या गिफ्ट करते है . दोस्तों आज हम आपको बतायेंगे की सलमान खान राखी का त्यौहार कैसे मनाते है और क्या गिफ्ट देते है .
सलमान खान मनाते है धूमधाम से राखी का त्यौहार
वैसे तो सलमान खान एक मुस्लिम परिवार से सम्बन्ध रखते है लेकिन वो हिन्दू परिवारों से भी काफी ज्यादा जुड़े हुए है . आपको बता दे की सलमान खान की दो बहिन है एक अलविरा और दूसरी अर्पिता और हर रक्षा बंधन के दिन वो उनसे राखी जरूर बंधवाते है .
सलमान खान राखी तो बंधवाते ही है साथ ही साथ अपनी बहिन को बहुत ही महंगे गिफ्ट और पैसे भी देते है जो की एक आम आदमी की देने की हिम्मत नहीं है .
आपको बता दे की पिछल रक्षा बंधन पर सलमान खान ने अपनी बहिन को इतना महंगा गिफ्ट दिया था की सारा बॉलीवुड हैरान रह गए थे . क्योकि सलमान खान अपनी बहिन पर बहुत ही ज्यादा जान छिडकते है और उनकी हर इच्छा को पूरी करते है और उन पर कोई भी मुसीबत आने नहीं देते .ये बताया जाता है की उन्होंने अपनी बहिन को रक्षा बंधन लाखो रुपये भी दिए और एक बंगला भी गिफ्ट किया गया था .