बॉलीवुड में कई लोग बड़े एक्ट्रेस बन्ने का सपना लेकर आते है और ज्यादातर उसमे सफल भी होते है और ऐसा ही एक नाम है कंगना रानौत का . वो अब एक्ट्रेस होने के साथ एक पॉलिटिशियन भी बन गयी है और उनकी नयी फिल्म लांच हुई है जिसका नाम इमरजेंसी है . इस फिल्म में कंगना रानौत ने इंदिरा गाँधी का रोल निभाया है , साथ ही साथ उन्होंने एक पॉडकास्ट में बॉलीवुड में होने वाली पार्टियों में क्या गलत काम होते है वो भी बताया है .
कंगना रानौत ने बताई बॉलीवुड की काली सच्चाई
कंगना रानौत आज कल अपनी फिल्म में प्रमोशन में ज्यादा दिखाई दे रही है इसके कारण ही वो एक पॉडकास्ट शो में गयी थी . अब उनको ये सवाल पूछा गया की क्या उनके बॉलीवुड में काफी सारे दोस्त है तो कंगना रानौत ने कहा नहीं . उन्होंने कहा की में बॉलीवुड टाइप की लड़की नहीं हु और कहा की बॉलीवुड की दुनिया अजीब ही दुनिया है .
उन्होंने कहा की बॉलीवुड वालो की दुनिया प्रोटीन शेक के आस पास ही घुमती है और पार्टियों में जम कर ड्रिंक चलती है . उन्होंने कहा की अगर बॉलीवुड के किसी एक्टर की शूटिंग नहीं होती तो दोपहर तक सोते है और फिर जिम जाते है . वहा से आकर फिर सो जाते है और फिर टीवी देखने लग जाते है .
बॉलीवुड वालो की है टिड्डे जैसी दुनिया
कंगना रानौत ने बताया की बॉलीवुड वाले एक टिड्डे की तरह जीवन जीते है जिनकी जिंदगी में कोई लक्ष्य नहीं है ,वो सिर्फ अपना समय ही ख़राब करते है . कंगना ने बताया की बॉलीवुड में कोई ही आदमी आपको डिसेंट मिलेंगा नहीं तो सब लकीर के फ़कीर ही है .
कंगना रानौत अब बॉलीवुड फिल्मो पर जायदा ध्यान नहीं दे रही है बल्कि वो अपने पोलटिकल करियर पर जायदा ध्यान दे रही है . अभी जो उनकी फिल्म लांच हुई है वो उसकी प्रमोशन करने में लगी हुई है .