HomeमनोरंजनKangna Ranaut बताया बॉलीवुड की पार्टियों में होने वाला काला सच

Kangna Ranaut बताया बॉलीवुड की पार्टियों में होने वाला काला सच

WhatsApp ग्रुप ज्वाइन करे Join Now
Telegram Channel ज्वाइन करे Join Now

बॉलीवुड में कई लोग बड़े एक्ट्रेस बन्ने का सपना लेकर आते है और ज्यादातर उसमे सफल भी होते है और ऐसा ही एक नाम है कंगना रानौत का . वो अब एक्ट्रेस होने के साथ एक पॉलिटिशियन भी बन गयी है और उनकी नयी फिल्म लांच हुई है जिसका नाम इमरजेंसी है . इस फिल्म में कंगना रानौत ने इंदिरा गाँधी का रोल निभाया है , साथ ही साथ उन्होंने एक पॉडकास्ट में बॉलीवुड में होने वाली पार्टियों में क्या गलत काम होते है वो भी बताया है .

कंगना रानौत ने बताई बॉलीवुड की काली सच्चाई

कंगना रानौत आज कल अपनी फिल्म में प्रमोशन में ज्यादा दिखाई दे रही है इसके कारण ही वो एक पॉडकास्ट शो में गयी थी . अब उनको ये सवाल पूछा गया की क्या उनके बॉलीवुड में काफी सारे दोस्त है तो कंगना रानौत ने कहा नहीं . उन्होंने कहा की में बॉलीवुड टाइप की लड़की नहीं हु और कहा की बॉलीवुड की दुनिया अजीब ही दुनिया है .

उन्होंने कहा की बॉलीवुड वालो की दुनिया प्रोटीन शेक के आस पास ही घुमती है और पार्टियों में जम कर ड्रिंक चलती है . उन्होंने कहा की अगर बॉलीवुड के किसी एक्टर की शूटिंग नहीं होती तो दोपहर तक सोते है और फिर जिम जाते है . वहा से आकर फिर सो जाते है और फिर टीवी देखने लग जाते है .

बॉलीवुड वालो की है टिड्डे जैसी दुनिया

कंगना रानौत ने बताया की बॉलीवुड वाले एक टिड्डे की तरह जीवन जीते है जिनकी जिंदगी में कोई लक्ष्य नहीं है ,वो सिर्फ अपना समय ही ख़राब करते है . कंगना ने बताया की बॉलीवुड में कोई ही आदमी आपको डिसेंट मिलेंगा नहीं तो सब लकीर के फ़कीर ही है .

कंगना रानौत अब बॉलीवुड फिल्मो पर जायदा ध्यान नहीं दे रही है बल्कि वो अपने पोलटिकल करियर पर जायदा ध्यान दे रही है . अभी जो उनकी फिल्म लांच हुई है वो उसकी प्रमोशन करने में लगी हुई है .

Deepak Chauhan
Deepak Chauhanhttps://hamarihindi.com/
मेरा नाम दीपक चौहान है और में काफी समय से ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हु , मैंने ये एक हॉबी के तौर पर शुरू किया था . लेकिन आज में रेगुलर इस काम को करता हु और मेरे को ये काम करते हुए 10 साल से ऊपर का समय हो चूका है . आशा करता हु की मेरे लिखे आर्टिकल आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेंगे .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img