बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां पर कोई भी प्रतिभावान आदमी जाकर सफल हो सकता है ऐसा ही एक छोटे कद का एक्टर है जिसका नाम है राजपाल यादव. यह कलाकार अपनी दमदार कॉमेडी के बल पर जाना चाहता है और छोटे कद होने के बावजूद भी बहुत ही सफल फिल्में दे चुका है. कुछ साल पहले उनकी फिल्म आई थी भूल भुलैया जिसमें इन्होंने कॉमेडी का रोल किया था अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट आ चुका है जिसमें इन्होंने बहुत अच्छी एक्टिंग की है. लेकिन यह एक्टर अपनी एक वीडियो के कारण चर्चा पर आया है और लोगों के गुस्से के कारण उनको अपनी यह वीडियो डिलीट करनी पड़ी.
राजपाल यादव ने दिया दिवाली पर यह मैसेज
वैसे तो राजपाल यादव बहुत ही ज्यादा सफल कलाकार माने जाते हैं लेकिन उनकी एक वीडियो के कारण वह बहुत ज्यादा चर्चा में आ गई है . आपको बता दें कि राजपाल यादव ने इस वीडियो में दिवाली पर पटाखे न चलने का संदेश दिया है लेकिन लोगों के विरोध के कारण इन्होंने बाद में इस वीडियो को डिलीट कर दिया है.
उन्होंने इस वीडियो को डिलीट करते हुए यह कहां है कि दोस्तों नमस्कार मैं एक वीडियो डाली थी जिसमें की पटाखे ना चलाने की नसीहत थी. अगर मेरी इस वीडियो के कारण किसी को आहत हुआ हो तो मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं मेरा कभी भी यह नहीं रहा कि मैं लोगों को दुख पहुंचा हूं. यह मैसेज राजपाल यादव ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और लोगों से माफी भी मांगी है.
उनकी यह वीडियो इसलिए चर्चा में आई क्योंकि उन्होंने कहा था कि दिवाली पर पटाखे चलाने से जानवरों को परेशानी होती है. जबकि लोगों ने यह कहा कि आप तो मटन और बिरयानी को प्रमोट करते हैं तो फिर जानवरों को तब परेशानी नहीं होती क्या. मामला बढ़ते देख राजपाल यादव ने इस वीडियो को डिलीट कर लोगों से माफी मांग डाली.