HomeमनोरंजनBigg Boss 18 : सलमान खान ने जारी की बिग बॉस 18...

Bigg Boss 18 : सलमान खान ने जारी की बिग बॉस 18 के 16 कंटेस्टेंट की लिस्ट

WhatsApp ग्रुप ज्वाइन करे Join Now
Telegram Channel ज्वाइन करे Join Now

Bigg Boss 18 Constants List : दोस्तों हर साल लोगो को एक मशहूर टीवी शो का इंतजार रहता है और वो है बिग बॉस 18 जो की हर बार सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाता है . लोग पहले के समय में फिल्मे देखना ज्यादा पसंद करते थे लेकिन अब टीवी शो का जमाना आ गया है और बड़े बड़े अ एक्टर टीवी शो होस्ट कर रहे है . इसी बीच इन्स्ताग्राम पर बिग बॉस 18 में इस साल भाग लेने वाले खिलाडियों की लिस्ट जारी हो गयी है जिसको देख कर सब कोई हैरान है . आपको बता दे की जिन 16 खिलाडियों की लिस्ट जारी हुई है उसमे से एक सलमान खान की गर्लफ्रेंड भी रह चुकी है .

ये है बिग बॉस 18 के खिलाडियों की लिस्ट

आपको बता दे की बिग बॉस 18 में भाग लेने वाले खिलाडियों की लिस्ट जारी कर दी गयी है और अबकी बार ये बहुत ही ज्यादा हैरान करने वाली है . आपको बता दे की इस बार एक्टर शोएब इब्राहीम , समीर रेड्डी , कशिश कपूर , जेन सेफी ,टीवी एक्टर पूजा शर्मा , मशहूर डॉली चाय वाला , मिस्टर फेजू , अभिषेक मल्हन जो की बिग बॉस ओ टी टी के रनर उप भी रह चुके है , शीजान खान ,साथ ही साथ जिनका अभी अभी तलाक हुआ है दलजीत कौर भी शो में भाग लेंगी .

यही नहीं और भी खिलाडी है जो भाग ले रहे है इसमें मशहूर यू ट्यूबर हर्ष बेनीवाल , नुसरत जहाँ , एलिस कौशिक , टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति , करण पटेल और सोमी अली का नाम भी शामिल है . आपको बता दे की सोमी अली सलमान खान की एक्स रह चुकी है और उन्होंने सलमान खान पर कई इल्जाम भी लगाये थे .

आपको बता दे की जो लिस्ट जारी की गयी है ये कोई फाइनल लिस्ट नहीं है बल्कि इस लिस्ट में बदलाव भी हो सकते है , लेकिन हर बार की तरह ये कहा जा रहा है की इस बार भी इस शो को सलमान खान ही होस्ट कर सकते है .

Deepak Chauhan
Deepak Chauhanhttps://hamarihindi.com/
मेरा नाम दीपक चौहान है और में काफी समय से ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हु , मैंने ये एक हॉबी के तौर पर शुरू किया था . लेकिन आज में रेगुलर इस काम को करता हु और मेरे को ये काम करते हुए 10 साल से ऊपर का समय हो चूका है . आशा करता हु की मेरे लिखे आर्टिकल आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेंगे .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img