Bigg Boss 18 Constants List : दोस्तों हर साल लोगो को एक मशहूर टीवी शो का इंतजार रहता है और वो है बिग बॉस 18 जो की हर बार सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाता है . लोग पहले के समय में फिल्मे देखना ज्यादा पसंद करते थे लेकिन अब टीवी शो का जमाना आ गया है और बड़े बड़े अ एक्टर टीवी शो होस्ट कर रहे है . इसी बीच इन्स्ताग्राम पर बिग बॉस 18 में इस साल भाग लेने वाले खिलाडियों की लिस्ट जारी हो गयी है जिसको देख कर सब कोई हैरान है . आपको बता दे की जिन 16 खिलाडियों की लिस्ट जारी हुई है उसमे से एक सलमान खान की गर्लफ्रेंड भी रह चुकी है .
ये है बिग बॉस 18 के खिलाडियों की लिस्ट
आपको बता दे की बिग बॉस 18 में भाग लेने वाले खिलाडियों की लिस्ट जारी कर दी गयी है और अबकी बार ये बहुत ही ज्यादा हैरान करने वाली है . आपको बता दे की इस बार एक्टर शोएब इब्राहीम , समीर रेड्डी , कशिश कपूर , जेन सेफी ,टीवी एक्टर पूजा शर्मा , मशहूर डॉली चाय वाला , मिस्टर फेजू , अभिषेक मल्हन जो की बिग बॉस ओ टी टी के रनर उप भी रह चुके है , शीजान खान ,साथ ही साथ जिनका अभी अभी तलाक हुआ है दलजीत कौर भी शो में भाग लेंगी .
View this post on Instagram
यही नहीं और भी खिलाडी है जो भाग ले रहे है इसमें मशहूर यू ट्यूबर हर्ष बेनीवाल , नुसरत जहाँ , एलिस कौशिक , टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति , करण पटेल और सोमी अली का नाम भी शामिल है . आपको बता दे की सोमी अली सलमान खान की एक्स रह चुकी है और उन्होंने सलमान खान पर कई इल्जाम भी लगाये थे .
आपको बता दे की जो लिस्ट जारी की गयी है ये कोई फाइनल लिस्ट नहीं है बल्कि इस लिस्ट में बदलाव भी हो सकते है , लेकिन हर बार की तरह ये कहा जा रहा है की इस बार भी इस शो को सलमान खान ही होस्ट कर सकते है .