हमारे देश के सबसे अमीर आदमी में एक नाम बहुत ख़ास है और वो नाम है मुकेश अम्बानी (Mukesh Ambani ) का वो देश के ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे अमीर आदमियों में जाने जाते है . पिछले दिनों उनके बेटे अनंत अम्बानी की शादी की रस्मे पूरी हुई जिसमे देश के नहीं बल्कि दुनिया के बहुत नामी गिरामी आदमी आये थे . एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी शादी के तक़रीबन 5 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए थे . आपको बता दे की मुकेश अम्बानी का जो घर है एंटीलिया (Antilia ) उसकी कीमत भी करोड़ो में मानी जाती है .
कितना आता है अम्बानी के घर Antilia का बिजली का बिल
मुकेश अम्बानी का घर देश के सबसे महंगे और आलिशान घरो में जाना जाता है जिसमे बहुत सारी मंजिले भी है , इस घर में दुनिया की सब सुख सुविधाए भी है . इस घर में बहुत से लोग रहते है और सब सुविधाए है तो जाहिर है की इस घर में बिजली की खपत भी ज्यादा ही होती है .
ये भी पढ़े : अनंत अम्बानी की शादी में मिले इतने करोड़ के गिफ्ट
एक रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अम्बानी के घर में एक महीने में तक़रीबन 6 लाख यूनिट बिजली की खपत होती है जिसका खर्चा तक़रीबन 70 लाख के करीब है . ये कहा जाता है है की मुकेश अम्बानी के घर में करीबन 600 आदमी स्टाफ के रूप में काम करते है जिनकी तनखाह भी करोड़ो में होती है .
मुकेश अम्बानी के घर में है सब सुख सुविधाए
मुकेश अम्बानी के घर एंटीलिया (Antilia) का डिजाईन एक विदेशी इंजिनियर ने किया था और ये दुनिया के सबसे सुरक्षित घरो में भी जाना जाता है . इस घर में एक होम सिनेमा हाल भी है जहा 50 से ऊपर आदमी आराम से बेठ कर फिल्म देख सकते है . इस घर में स्विमिंग पूल , एक स्पा और साथ में दुनिया भर की हर एक सुविधा है . यहाँ पर कई मंजिले होने के कारण एक लिफ्ट भी लगायी गयी है ताकि एक माले से दुसरे माले जाने में कोई दिक्कत ना हो .
1 thought on “Mukesh Ambani के घर Antilia का बिजली का बिल इतना की आ जाये लक्जरी कार”