सिनेमा के बाद अगर लोग सबसे ज्यादा कुछ देखते है तो वो चीज़ है टीवी शो जो की लोगो का बहुत मनोरंजन करते है . दोस्तों आपको याद होगा की आज से बहुत साल पहले एक नाटक आया करता था जिसका नाम था सोनपरी , इस नाटक ने छोटो से लेकर बड़ो तक का दिल जीत लिया था . लेकिन दोस्तों इस नाटक को बच्चे सबसे ज्यादा पसंद करते है वो भी इस नाटक के बाल किरदार फ्रूटी के कारण.
आज कैसी दिखती है फ्रूटी उर्फ़ तन्वी हेगड़े
आपको बता दे की इस नाटक में सोनपरी का किरदार तन्वी हेगड़े ने किया था , और वो बच्चो में बहुत ही ज्यादा पोपुलर हो गयी थी . इस नाटक में फ्रूटी के साथ दो जादुई किरदार रहते थे एक का नाम था सोनपरी और दूसरा अल्तू अंकल रहते थे जो इनकी हर मुसीबत में हेल्प करते थे .
View this post on Instagram
क्या आपको पता है उनको अब ये नाटक करे हुए है 24 साल हो गए है और उन्होंने अब अपनी फोटो इन्स्ताग्राम पर शेयर किया है . उन्होंने जो फोटो शेयर की है वो पुरानी की है उसमे उस शो के किरदार सोनपरी और अल्तू अंकल दिखाई दे रहे है .
24 साल बाद दिखती है तन्वी हेगड़े बहुत सुन्दर
दोस्तों सब को तो पुरानी फ्रूटी याद होगी लेकिन आज 24 साल बाद आप कल्पना भी नहीं कर पायेंगे की वो कितनी सुन्दर हो गए है . उनकी सुन्दरता देख कर हर कोई उनका दीवाना हो जायेंगा , उन्होंने उस सोनपरी नाटक के बाद मराठी फिल्मो में भी काम किया था . लेकिन उसके बाद वो एक दम से गायब ही हो गयी थी लेकिन जिसने भी उनको इतने साल बाद देखा है वो उनकी तारीफ करे बगेर नहीं रह पाए .