Home मनोरंजन काजोल से लेकर करीना कपूर तक ये 6 बॉलीवुड एक्ट्रेस बिना मेकअप...

काजोल से लेकर करीना कपूर तक ये 6 बॉलीवुड एक्ट्रेस बिना मेकअप के कैसी दिखती है

0
416
bollywood actress without makeup
bollywood actress without makeup
WhatsApp ग्रुप ज्वाइन करे Join Now
Telegram Channel ज्वाइन करे Join Now

बॉलीवुड में जो एक्ट्रेस फिल्मो में नाम और पैसा कमाती है वो अपनी एक्टिंग के दम पर कम बल्कि अपनी खूबसूरती के दम पर ज्यादा सफल होती है . ये एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती के कारण ही करोड़ो लोगो के दिल पर राज करती है , लेकिन आपको इनके पीछे की असलियत नहीं पता है . क्योकि ये एक्ट्रेस अपने आप को खूबसूरत दिखाने के लिए लाखो रूपया खर्च करती है , इनके मेकअप आर्टिस्ट भी इनको सुंदर दिखाने के लिए दिन रात मेहनत करते है .

आज हम आपको कुछ उन एक्ट्रेस को दिखाने की कोशिश करते है की अगर उनको आपने बिना मेकअप के देख लिया तो सर घूम जाएगा . आप ये सोचेंगे अच्छा तो ये है असली चेहरा इनसे अच्छी तो हमारी गधी है .

काजोल 

अजय देवगन की पत्नी काजोल को कोन नहीं जानता है जो की एक समय सावले रंग की थी लेकिन वो मेकअप के दम पर ऐसी नजर आती है की विश्वव सुन्दरी हो . लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं है वो पहले भी सावली थी और आज भी सावली है सब मेकअप का ही कमाल है .

kajol

करीना कपूर 

करीना कपूर ने दो बच्चो के पिता सैफ अली खान से शादी की थी उस समय वो बहुत सुंदर दिखाई देती थी , लेकिन अब उनमे वो पहले जैसे नहीं रही . अगर उनको बिना मेकअप के सैफ अली खान देख लो तो वो भी डर कर भाग ही जाए .

रानी मुखर्जी 

एक समय ऐसा था जब रानी मुखर्जी ने अपनी खूबसूरती के दम पर बॉलीवुड में जगह बनाई थी , लेकिन दोस्तों उनको एक्टिंग बिलकुल भी करनी नहीं आती थी . लेकिन अब उन्होंने बॉलीवुड छोड़ दिया है और उनकी आज की तस्वीर देख कर आप भी हक्के बक्के रह जायेंगे .

माधुरी दीक्षित 

एक समय सबके दिलो पर आज करने वाली माधुरी दीक्षित का क्या ही कहना वो खूबसूरत तो थी ही साथ में एक अच्छी कलाकार भी थी . चाहे एक्टिंग के मामले में या फिर डांस के मामले में लेकिन जब से उनकी शादी हुई है वो अब पहले जैसे नहीं रही . आज हम उनको जो टीवी पर देखते है वो सब मेकअप का ही कमाल है जनाब .

ऐश्वर्या राय 

विश्वव सुन्दरी ऐश्वर्या राय को कोन नहीं जानता जो की एक समय पुरे विश्वव की सुन्दरी थी , लेकिन कहते है की शादी होने और बच्चे होने के बाद सब खूबसूरती चली जाती है . ये सब हुआ भी ऐश्वर्या राय के साथ अब वो पहले जैसे नहीं रही बल्कि कुछ मोटी दिखाई देती है .

केटरीना कैफ 

कुछ लोग केटरीना कैफ को सुंदर बताते है लेकिन में तो उनको आज भी सुंदर नहीं बताता हु क्योकि उनमे कुछ ऐसा है ही नहीं . अगर थोड़ी बहुत वो सुंदर दिखाई देती है तो वो सब मेकअप का ही कमाल है , अगर केटरीना कैफ को कोई रात को देख ले तो डर कर ही भाग जाए .

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here