अभिषेक बच्चन ने आखिर बता ही डाला सच की वो ऐश्वर्या राय से तलाक लेंगे या नहीं

बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहा पर खबरों की कोई कमी नहीं है यहाँ पर इतना मसाला है की आपके दिन आराम से कट जाए . पिछले दिनों अभिषेक बच्चन को पेरिस ओल्म्य्पिक में देखा गया था लेकिन उनके साथ ऐश्वर्या राय नहीं थी जिसको देख कर लोग ये सोचने लगे थे की शायद वो अलग होने वाले है . लेकिन इन सब बातो से परेशां होकर अब अभिषेक बच्चन ने अपना मुह खोला है और सारी सचाई बता दी है .

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अभिषेक बच्चन ने बताया ऐश्वर्या से तलाक का सच

बहुत दिनों से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की खबर बहुत ही जोरो शोरो से सुर्खिया बटोर रही है . इस बात को हवा इस लिए भी मिली क्योकि अनंत अम्बानी की शादी में अभिषेक बच्चन अलग आये थे और ऐश्वर्या राय अलग आई थी . साथ ही साथ अभिषेक बच्चन ने इन्स्ताग्राम पर एक ग्रे डाइवोर्स की एक पोस्ट को भी लाइक किया था .

लेकिन अब इन सब बातो को अभिषेक बच्चन ने विराम दे दिया है और उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में अपनी शादी की अंगूठी दिखा दी है . अभिषेक बच्चन ने कहा की आप लोगो को स्टोरी चाहिए होती है और वो मिलती भी है क्योकि हम एक्टर है और लोग हमारी एक एक बात को नोटिस करते है .

उन्होंने साथ ये भी कहा की अब मैंने आपको अपनी शादी की अंगूठी दिखा दी है इसके बाद आपको किसी भी प्रकार का वहम नहीं होना चाहिए . अभिषेक ने कहा की में और ऐश्वर्या आज भी एक साथ है और जो भी खबर सोशल मीडिया पर दिखाई जा रही है वो किसी भी प्रकार से सच नहीं है .

About Deepak Chauhan

मेरा नाम दीपक चौहान है और में काफी समय से ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हु , मैंने ये एक हॉबी के तौर पर शुरू किया था . लेकिन आज में रेगुलर इस काम को करता हु और मेरे को ये काम करते हुए 10 साल से ऊपर का समय हो चूका है . आशा करता हु की मेरे लिखे आर्टिकल आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेंगे .

2 thoughts on “अभिषेक बच्चन ने आखिर बता ही डाला सच की वो ऐश्वर्या राय से तलाक लेंगे या नहीं”

Leave a Comment