बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहा पर खबरों की कोई कमी नहीं है यहाँ पर इतना मसाला है की आपके दिन आराम से कट जाए . पिछले दिनों अभिषेक बच्चन को पेरिस ओल्म्य्पिक में देखा गया था लेकिन उनके साथ ऐश्वर्या राय नहीं थी जिसको देख कर लोग ये सोचने लगे थे की शायद वो अलग होने वाले है . लेकिन इन सब बातो से परेशां होकर अब अभिषेक बच्चन ने अपना मुह खोला है और सारी सचाई बता दी है .
अभिषेक बच्चन ने बताया ऐश्वर्या से तलाक का सच
बहुत दिनों से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की खबर बहुत ही जोरो शोरो से सुर्खिया बटोर रही है . इस बात को हवा इस लिए भी मिली क्योकि अनंत अम्बानी की शादी में अभिषेक बच्चन अलग आये थे और ऐश्वर्या राय अलग आई थी . साथ ही साथ अभिषेक बच्चन ने इन्स्ताग्राम पर एक ग्रे डाइवोर्स की एक पोस्ट को भी लाइक किया था .
लेकिन अब इन सब बातो को अभिषेक बच्चन ने विराम दे दिया है और उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में अपनी शादी की अंगूठी दिखा दी है . अभिषेक बच्चन ने कहा की आप लोगो को स्टोरी चाहिए होती है और वो मिलती भी है क्योकि हम एक्टर है और लोग हमारी एक एक बात को नोटिस करते है .
उन्होंने साथ ये भी कहा की अब मैंने आपको अपनी शादी की अंगूठी दिखा दी है इसके बाद आपको किसी भी प्रकार का वहम नहीं होना चाहिए . अभिषेक ने कहा की में और ऐश्वर्या आज भी एक साथ है और जो भी खबर सोशल मीडिया पर दिखाई जा रही है वो किसी भी प्रकार से सच नहीं है .
[…] […]
[…] […]