पहले के समय में नवाबो के पास बहुत ही ज्यादा सम्पति होती थी जिसको वो अय्याशी के कारण इस्तेमाल करते थे . लेकिन धीरे धीरे समय बदलता गया और नवाब अब गायब ही हो गए , लेकिन दोस्तों एक ऐसे कलाकार है जिनके पिता नवाब थे और वो भी नवाब है और उनका नाम सैफ अली खान (Saif Ali Khan). आपको बता दे की सैफ अली खान एक एक्टर होने के साथ साथ एक नवाब के रूप में जाने जाते है वो है नवाब ऑफ़ पटौदी .
सैफ अली खान के पास करोड़ो की सम्पति है लेकिन आपको एक बात जानकर हैरानी होगी की उनके बच्चो को उनकी सम्पति में से एक भी पैसा नहीं मिल पायेंग और उसकी वजह बहुत ही हैरान करने वाली है .
सैफ अली खान के बच्चो को नहीं मिलेंगा सम्पति में से हिस्सा
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के पिता नवाब भी थे और एक क्रिकेटर भी और उनकी माँ शर्मीला टेगोर एक अभिनेत्री थी इसके कारण सैफ अली खान करोड़ो की सम्पति लेकर पैदा हुए है . सैफ अली खान की सबसे पहले शादी अमृता सिंह के साथ हुई थी और उनसे उनके दो बच्ची हुए थे . लेकिन उनका ये रिश्ता कुछ साल चलने के बाद टूट गया था और फिर सैफ अली खान अपने आप को अकेला महसूस करते थे .
ये भी पढ़े : सैफ अली खान से शादी करके भी Kareena Kapoor के नाम नहीं है कुछ , सारी प्रॉपर्टी है सैफ के नाम
फिर सैफ अली खान ने करीना कपूर के साथ शादी की और उनसे भी उनके दो बेटे हुए एक का नाम तेमूर अली खान और दुसरे का नाम जेह है . लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी की सैफ अली खान की खानदानी सम्पति में से उनके किसी भी बच्चे को कोई भी पैसा नहीं मिलेंगा .
ये है कारण सम्पति में से हिस्सा नहीं मिलने का
सैफ अली खान को अपने पारिवारिक सम्पति में से पैसे नहीं मिलने का सबसे बड़ा कारण है की सम्पति के ऊपर विवाद . सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के दादा पडदादा अंग्रेजो के समय में नवाब थे और उन्होंने उस समय किसी भी प्रकार की वसीयत नहीं बनाई थी . इसके कारण भारत सरकार ने उनकी सम्पति को अपने अंडर ले लिया था , साथ ही साथ सैफ अली खान के कुछ रिश्तेदार पाकिस्तान में भी रहते है . उनके उन पाकिस्तानी रिश्तेदारों ने भी भारत की कोर्ट में सम्पति के विवाद का दावा ठोक रखा है जिसके कारन भी उनको ये सम्पति में से हिस्सा नहीं मिल पायेंग .