UPS Pension Scheme : क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम जिससे सरकारी नौकरी वालो की बरसो की इच्छा हुई पूरी

Unified Pension Scheme Kya hai : पहले जो लोग सरकारी नौकरी करते थे उनको रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलती थी जिनसे उनका गुजारा आसानी से हो जाता था . लेकिन बाद में पेंशन स्कीम को बंद कर दिया गया था जिसको लेकर सरकार क्रमचारियो में बहुत ही ज्यादा रोष था . लेकिन फिर सरकार एक नए तरीके की पेंशन स्कीम लेकर आई लेकिन वो भी क्रमचारियो को अच्छी नहीं लगी . लेकिन अब सरकार एक नयी पेंशन स्कीम लेकर आई है जिसको यूनिफाइड पेंशन स्कीम कहा जा रहा है .

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम

बहुत से लोगो के दिमाग में ये प्रशन आ रहा है की ये नयी यूनिफाइड पेंशन स्कीम क्या है (Unified Pension Scheme Kya hai) तो आपको बता दे की इस स्कीम के अंतर्गत आपकी सैलरी का 50 परसेंट पेंशन के रूप में मिलेंगा . सबसे पहले तो इस स्कीम का फायदा केंद्र सरकार के क्रमचारियो को होने वाला है क्योकि वहा ये स्कीम लघु हो गयी है .

ये भी पढ़ेRooftop Solar Panel Scheme 2024 : अब आप भी अपनी छत पर लगवा सकते है फ्री में सोलर पैनल

केंद्र सरकार ने कहा की अगर वो चाहे तो इस स्कीम को अपने राज्य में लागु कर सकते है ये फैसला उन्होंने राज्यों पर ही छोड़ दिया है . लेकिन ये स्कीम अभी लागु नहीं की जाएँगी बल्कि अगले साल 1 अप्रैल 2025 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए लागु हो जाएँगी

25 साल की नौकरी वालो को फायदा

आपको बता दे की जिन कर्मचारियों की 25 साल की नौकरी हो जाएँगी उनको ही इस स्कीम में फायदा मिलेंगा यानी उन्ही की पेंशन लगेगी . लेकिन आपको बता दे की दो तरह की पेंशन स्कीम है एक स्कीम तो UPS है और दूसरी NPS है लेकिन इन दोनों में काफी अंतर है .

  • कुछ लोगो ने पहले NPS को चुना था लेकिन उनको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योकि वो अगले साल इस UPS स्कीम में जा सकते है .
  • जिन लोगो ने NPS स्कीम चुनी है वो इस बात को जान ले की इस स्कीम में पेंशन की राशि को निश्चित नहीं है क्योकि इसमें पैसा बाजार में लगाया जाता है जो की ऊपर निचे होता रहता है .
  • तीसरी बात ये है की NPS स्कीम में कर्मचारियों का योगदान 10 परसेंट होता है और सरकार का 14 परसेंट के करीब लेकिन UPS में सरकार का योगदान कुछ ज्यादा ही है .
  • NPS की एक ख़ास बात है की इसको प्राइवेट नौकरी वाले भी चुन सकते है और साथ ही साथ भारत का कोई भी नागरिक इसको चुन सकता है .
  • लेकिन अभी इसमें इनकम टैक्स के नियमो का निर्धारण नहीं किया गया है और वो धीरे धीरे ही बताये जायेंगे .
  • UPS स्कीम में वोही आदमी जा सकता है जिन्होंने NPS स्कीम को चुना है .

अब तो आपके दिमाग में ये सवाल नहीं है की यूनिफाइड पेंशन स्कीम क्या है (Unified Pension Scheme Kya hai) क्योकि हमने इसके बारे में आपको सब प्रकार की डिटेल दे दी है .

 

About Deepak Chauhan

मेरा नाम दीपक चौहान है और में काफी समय से ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हु , मैंने ये एक हॉबी के तौर पर शुरू किया था . लेकिन आज में रेगुलर इस काम को करता हु और मेरे को ये काम करते हुए 10 साल से ऊपर का समय हो चूका है . आशा करता हु की मेरे लिखे आर्टिकल आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेंगे .

1 thought on “UPS Pension Scheme : क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम जिससे सरकारी नौकरी वालो की बरसो की इच्छा हुई पूरी”

Leave a Comment