डिब्बा बंद आम का जूस पीने से पहले ये विडियो जरूर देख ले , नहीं तो बाद में पछतायेंगे

अगर हम आपसे पूछे की फलो का राजा कोन है तो सब एक ही जवाब देंगे की वो आम है , क्योकि बच्चे से लेकर बड़े तक इसको पसंद करते है . गर्मियों में लोग आम को खाते भी है और आम की जूस भी पीते है क्योकि इसके बहुत ज्यादा फायदा होता है . लेकिन आपने देखा होगा की आम का सीजन ख़तम होने के बाद भी बाजार में आम के जूस के डिब्बे मिलते है . लेकिन बहुत ही कम लोगो को पता है वो किस प्रकार से बनाये जाते है अगर आपको पता चल जाये तो आप दुबारा नहीं हाथ लगायेंगे .

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आम के जूस की विडियो हो रही वायरल

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर आम के जूस की एक विडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसको देख कर हर कोई बहुत ही ज्यादा हैरान हो रहा है . ये विडियो किसी ने इन्स्ताग्राम पर शेयर किया है और इसको देख कर लोगो के होश उड़े जा रहे है . आप भी इस विडियो में देख पा रहे है की इसमें आम के जूस के नाम पर एक पतला सा केमिकल युक्त पेय पिलाया जा रहा है जिसमे केमिकल भरा हुआ है .

इस विडियो में दिखाया जा रहा है की रंग और शुगर के पानी को मिला कर आम का जूस बनाया जा रहा है . और फिर इस केमिकल युक्त पानी को बड़े बड़े डिब्बो में बंद किया जा रहा है जिसमे आम का नामो निशान भी नहीं है .

 

View this post on Instagram

 

A post shared by YOUR BROWN ASMR (@yourbrownasmr)

इस विडियो के देखने के बाद लोगो की बहुत प्रतिक्रिया आ रही है और लोग बोल रहे है की इस जूस को पीने का फायदा नहीं बल्कि नुकसान है . अगर ये जूस बच्चा पी ले तो उसको कई तरह के नुकसान हो जायेंगे और इसको तुरंत बेन कर देना चाहिए . लोग पूछ रहे है की हिन्दुतान में कोई विभाग ऐसा नहीं है की जो इन सब की जाच करे और इन जूस वालो पर कारवाई करे .

About Deepak Chauhan

मेरा नाम दीपक चौहान है और में काफी समय से ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हु , मैंने ये एक हॉबी के तौर पर शुरू किया था . लेकिन आज में रेगुलर इस काम को करता हु और मेरे को ये काम करते हुए 10 साल से ऊपर का समय हो चूका है . आशा करता हु की मेरे लिखे आर्टिकल आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेंगे .

Leave a Comment