KKR की टीम ने ऐसे खिलाड़ी को बनाया कप्तान जो कि अपने सपने में भी नहीं सोचा होगा

अगले साल आईपीएल 2025 (ipl 2025) का आयोजन होने वाला है लेकिन उसकी तैयारी अभी से शुरू हो गई है क्योंकि इस महीने की 24 या फिर 25 नवंबर को खिलाड़ियों को खरीद जाना है. लेकिन एक टीम इस टाइम चर्चा पर चल रही है और वह टीम है KKR की टीम क्योंकि अभी तक इस टीम का कोई भी कप्तान नहीं है. इस टीम का जो पहले कप्तान था वह अय्यर थे जिनको टीम ने अब छोड़ दिया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन अब यह चर्चा जोरों पर है कि KKR की टीम का कप्तान कौन बनेगा, कुछ लोग तो कह रहे हैं कि आने वाले दिनों में टीम का कप्तान चुना जाएगा. लेकिन अंदरूनी यह खबर आ रही है की टीम का कप्तान पहले से बन चुका है और उसका नाम सुनकर आपको यकीन ही नहीं होगा.

KKR टीम का होगा यह नया कप्तान

आईपीएल 2025 के आयोजन में कुछ महीने ही बाकी है लेकिन इसकी तैयारी पहले से शुरू हो चुकी है सब टीम अपने खिलाड़ी खरीदने को तैयार हैं. लेकिन KKR की टीम के कप्तान को लेकर अभी भी चर्चा जोरों पर है और अभी है खबर आ रही है कि कोलकाता नाइट राइडर ने अपना कप्तान चुन लिया है. और आपको जो हम नाम बताने जा रहे हैं उसका नाम सुनकर आपको यकीन नहीं होगा, जी हां KKR की टीम का नया कप्तान रिंकू सिंह (Rinku singh)होंगे.

आपको बता दें कि KKR टीम ने रिंकू सिंह को 11 करोड रुपए में खरीदा है और उनको कप्तान बनाने की चर्चा इसलिए की है क्योंकि उन्होंने कहीं मैच जीति है. एक मैच में उन्होंने कहीं छक्के KKR लगा की टीम को विजेता बना दिया था इसलिए उनका नाम सबसे पहले लिया जा रहा है कप्तान बनने में.

KKR के टीम के पास है लिमिटेड बजट

आपको बता दें कि KKR टीम का कुल बजट 120 करोड़ है जिसमें से उन्होंने 57 करोड़ पहले ही खर्च कर दिए हैं, उन्होंने इस पैसे से 6 खिलाड़ी खरीद लिया है. अब उनके पास 63 करोड रुपए ही बचे हैं जिससे उन्होंने अपने दूसरे खिलाड़ियों को खरीदना है, अब यह देखने वाली बात होगी कि KKR की टीम में कौन नया कप्तान बनेगा.

लेकिन रिंकू सिंह के कप्तान बनने में अब कोई अड़चन नहीं रही है, और इस साल में KKR टीम को वही कप्तानी करेंगे.

About Deepak Chauhan

मेरा नाम दीपक चौहान है और में काफी समय से ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हु , मैंने ये एक हॉबी के तौर पर शुरू किया था . लेकिन आज में रेगुलर इस काम को करता हु और मेरे को ये काम करते हुए 10 साल से ऊपर का समय हो चूका है . आशा करता हु की मेरे लिखे आर्टिकल आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेंगे .

Leave a Comment