Homeखेलभारतीय क्रिकेट के इस दिग्गज खिलाडी ने हमेशा के लिए कहा क्रिकेट...

भारतीय क्रिकेट के इस दिग्गज खिलाडी ने हमेशा के लिए कहा क्रिकेट को अलविदा

WhatsApp ग्रुप ज्वाइन करे Join Now
Telegram Channel ज्वाइन करे Join Now

Shikhar dhawan retirement : क्रिकेट के खेल में हर कोई खिलाडी मायने रखता है लेकिन अगर किसी खिलाडी को कई साल टीम से दूर रखा जाये तो वो टूट जाता है . ऐसा ही एक खिलाडी है जिसने दिसंबर 2022 में अपना आखरी मैच खेला था लेकिन उसके बाद टीम में जगह नहीं मिल पा रही थी . इसी चीज़ से हताश हो कर शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है . उन्होंने इस बात की सुचना अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से दिया और ये बताते हुए वो बहुत ही ज्यादा भावुक नजर आ रहे थे .

शिखर धवन ने ली क्रिकेट से रिटायरमेंट

आपको बता दे की शिखर धवन ने एक्स पर एक विडियो के माध्यम से अपने चाहने वालो को सन्देश दिया और हमेशा के लिए क्रिकेट को अलविदा कह दिया . उनका कहना है की में भारतीय टीम के लिए खेला हु ये मेरे लिए बहुत ही फक्र की बात है इसके लिए में भारतीय क्रिकेट को धन्यवाद कहता हु .

ये भी पढ़ेजिस भारतीय क्रिकेट खिलाडी को बोल रहे थे गद्दार , अब वो खेलेंगा सारे फॉर्मेट क्रिकेट

उन्होंने कहा की इस मुकाम तक लाने के लिए में अपने क्रिकेट कोच और बहुत से लोगो को धन्यवाद कहता हु , आज अगर में पीछे मुड कर देखता हु तो क्रिकेट की सुनहरी यादे ही दिखती है . गौरतलब है की क्रिकेट का ये महान खिलाडी को बहुत समय से भारतीय टीम में जगह नहीं मिल रही थी और इस बात से हताश हो कर उन्होंने ये फैसला लिया .

बहुत से रिकॉर्ड नाम है शिखर धवन के

शिखर धवन को क्रिकेट का गब्बर भी कहा जाता है और उनके नाम बहुत से रिकॉर्ड दर्ज है जो की बहुत ही मुश्किल से टूट पायेंगे . उन्होंने कई मैच में भारतीय टीम को अपने बल्ले से जित दिलवाई है , उन्होंने ये भी कहा की भारतीय टीम के साथ खेलने पर उनको एक परिवार भी मिला .

उन्होंने कहा की मेरे को भारतीय टीम में शामिल करने के लिए में भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड का बहुत ही शुक्रिया करना चाहता हु जिन्होंने मुझे भारतीय टीम में खेलने का मोका दिया . लेकिन आपको बता दे की शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है लेकिन वो आईपीएल खेलते रहेंगे .उनके इस सन्यास की घोषणा के कारण उनके चाहने वालो में शोक की लहर है और वो बहुत ही जायदा दुखी भी है .

Deepak Chauhan
Deepak Chauhanhttps://hamarihindi.com/
मेरा नाम दीपक चौहान है और में काफी समय से ब्लॉग पोस्ट लिख रहा हु , मैंने ये एक हॉबी के तौर पर शुरू किया था . लेकिन आज में रेगुलर इस काम को करता हु और मेरे को ये काम करते हुए 10 साल से ऊपर का समय हो चूका है . आशा करता हु की मेरे लिखे आर्टिकल आपको बहुत ज्यादा पसंद आयेंगे .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img