Hardik Pandya Natasa Divorce : हार्दिक और नताशा के तलाक के बाद उनका बेटा रहेंगा इनके साथ

Hardik Pandya Natasa Divorce : नताशा स्टेनकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या एक -दूसरे से तलाक लेने जा रहे है। क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने खुद इस खबर को कन्फर्म कर दिया है। जहां बीते कई दिनों से दोनों के अलग होने की खबर सामने आ रही है। वही पोस्ट शेयर कर हार्दिक पांड्या ने बताया कि ये फैसला उन दोनों के लिए लेना काफी कठिन था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दे कि हार्दिक पंड्या ने गुरुवार यानी 18 जुलाई को यह बड़ा ऐलान किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है कि पत्नी नताशा स्टानकोविच से तलाक ले लिया है। हार्दिक पंड्या ने एक लंबी और भावुक पोस्ट शेयर कर बताया कि 4 साल साथ रहने के बाद अब वो और नताशा अलग हो रहे हैं।

Hardik Pandya ने अपनी पत्नी से लिया तलाक किया भावुक पोस्ट

हार्दिक पंड्या और नताशा ने लॉकडाउन के दौरान मई 2020 कोर्ट मैरिज की थी। 30 जुलाई 2020 में दोनों माता-पिता बने। उनके घर बेटा हुआ, जिसका नाम अगस्त्य है। नताशा और हार्दिक पंड्या ने फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई दोनों ही रीति-रिवाज से शादी रचाई थी। बात करे हार्दिक पंड्या के पोस्ट की तो, उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘चार साल साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है।

हमने अपनी पूरी कोशिश की और इस रिश्ते को बचाने के लिए अपना सब कुछ लगा दिया। मगर अब हमें लगता है कि हम दोनों के लिए यही सही फैसला है। ये हमारे लिए बेहद मुश्किल फैसला था, साथ में बिताए खुशी के पल, आपस की रिस्पेक्ट और एक दूसरे का साथ, जो भी हमने साथ में बिताया और एंजॉय किया, एक फैमिली के तौर पर आगे बढ़े।’

अपने पोस्ट ने हार्दिक ने अपने बेटे का किया जिक्र

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya ) ने आगे अपने पोस्ट में अपने बेटे अगस्त्य का भी जिक्र किया और बताया कि उसकी देखभाल कौन करेगा। उन्होंने लिखा, ‘हम अगस्त्य को अपनी जिंदगी में पाकर खुशकिस्मत हैं, जो हमेशा ऐसे ही हमारी जिंदगी का आधार रहेगा। हम दोनों ही मिलकर उसकी देखभाल करेंगे।’

उन्होंने आगे लिखा कि, ‘हम पूरी कोशिश करेंगे कि उसे दुनिया की सारी खुशियां मिले और उसकी खुशी के लिए हम जो कर सकें करेंगे। हम आशा करते हैं कि आपका सपोर्ट मिलेगा और आप हमारी प्राइवेसी को इस मुश्किल घड़ी में समझ सकेंगे।’ बता दे कि, हालही में हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा अपने बेटे के साथ अपने घर वापस सर्बिया लौट गई है।

About Pooja Singh

वेब कंटेंट राइटिंग और न्यूज़ राइटिंग में तीन साल से ज़्यादा के अनुभव वाले एक पेशेवर के तौर पर, मुझे हमेशा लिखने की प्रक्रिया में आनंद मिला है, जो मुझे अपने विचारों को सुलझाने और स्पष्ट, सम्मोहक कथनों को व्यक्त करने में सहायता प्रदान करता है। वर्तमान समय में एक स्वतंत्र कंटेंट राइटर के तौर पर काम करते हुए, मेरे पास मनोरंजन, राजनीति, खेल, जीवनशैली और तकनीक सहित विभिन्न क्षेत्रों में समाचार सामग्री तैयार करने का अनुभव है। मेरा अनुभव मुझे अपनी लेखन शैली को अलग-अलग दर्शकों और विषयों के हिसाब से ढालने में सक्षम बनाता है, जिससे हर बार आकर्षक और जानकारीपूर्ण सामग्री सुनिश्चित होती है।

Leave a Comment