टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। जिसे लेकर भारतीय क्रिकेटर इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए है। जहां यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ था, जिसमे भारतीय क्रिकेटरों ने जीत का परचम लहराया। वही इन सबके बीच खबर आयी कि, किलर मिलर कहे जाने वाले इस अफ्रीकी स्टार ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन इसे लेकर खुद क्रिकेटर ने सफाई दी है।
David Miller ने सन्यास के अफवाहों लगाया विराम
अफ्रीकी क्रिकेटर डेविड मिलर ने एक स्टोरी साझा की है, जिसमे उन्होंने कहा कि उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की जो न्यूज़ चल रही है वो बेबुनियाद हैं। डेविड मिलर ने आगे कहा कि वो मैदान में अपना जलवा दिखाते रहेंगे और उनका बेस्ट अभी आना बाकी है। उन्होंने साफ किया कि, मैंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास नहीं लिया है। मैं आगे भी अपनी टीम के लिए उनके संग रहूँगा। वही डेविड मिलर ने लास्ट में कहा कि, अभी तो सबसे अच्छा खेल आना बाकी है।
29 जून को था फाइनल मुकाबला
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल 29 जून को हुआ था। जहां मैच के आखिरी ओवर में भारतीय टीम ने 7 रनों से जीत दर्ज की थी। इस जीत के बाद पहले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और फिर रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। वही अगले दिन रवींद्र जडेजा ने भी संन्यास का ऐलान किया था।
वही इस फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने छठे नंबर पर आकर 17 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली थी। आखिरी ओवर में जब अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। जहां उनकी बॉल को सूर्यकुमार यादव ने कैच कर लिया था, जिसके बाद वह यानि मिलर पवेलियन चले गए थे। वही सूर्या का यह कैच काफी चर्चा में बना हुआ है।