Homeखेलभारतीय क्रिकेट टीम के बड़े खिलाडी का खुलासा , धोनी और कोहली...

भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े खिलाडी का खुलासा , धोनी और कोहली ने किया मेरा करियर बर्बाद

Indian Cricket Team : क्रिकेट जगत से आए दिन कोई ना कोई खबर सामने आता रहता है। जिसके बारे में जानने के लिए क्रिकेट प्रेमी भी बेहद उतावले रहते है। अब इसी बीच भारत के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा ने महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

उनके करियर का लंबा न चल पाने के पीछे दोनों क्रिकेटर को दोषी ठहराया है। एक इंटरव्यू के दौरान अमित मिश्रा ने अपने करियर को लेकर बात करी और कहा कि टीम में आपका चयन आपकी क्षमता के साथ पसंद किए जाने पर भी डिपेंड करता है।

अमित मिश्रा ने धोनी को लेकर किया बड़ा खुलासा

अमित मिश्रा ने कहा कि, टीम के चयन में केवल खेलने पर नहीं, परंतु पसंद किए जाने को प्रायोरिटी दी जाती है। केवल क्रिकेट पिच पर बेहतरीन प्रदर्शन करना ही काफ़ी नहीं है। क्योंकि कप्तान ही प्लेइंग इलेवन तय करता है। उन्होंने आगे कहा, महेंद्र सिंह धोनी के साथ मेरे अच्छे संबंध थे, लेकिन जब मैंने दो बार पूछा कि मुझे क्यों नहीं चुना जा रहा है, तो उन्होंने बताया कि मैं टीम के संयोजन में फ़िट नहीं बैठता।

अमित मिश्रा ने कहा कि, मैंने इसके लिए निवेदन भी नहीं किया था। उस समय तक मैंने 10 टेस्ट मुकाबले भी नहीं खेले थे, इसलिए मुझे ब्रेक मांगने का कोई वजह नहीं लगा। उन्होंने कहा, ईमानदारी ने बोलूं तो मैं महेंद्र सिंह धोनी के निर्णय पर कोई सवाल उठाने की स्तिथि में नहीं था। मैंने कोच से पूछा, जिन्होंने मुझे महेंद्र सिंह धोनी से बात करने के लिए कहा, परंतु मुझे लगा मैं ऐसा नहीं कर सकता। जिसके बाद मैने फिर कोच से पूछा तो उन्होंने कहा, वे मुझे रेस्ट दे रहे है।

अमित मिश्रा ने विराट को लेकर कही ये बात

अमित मिश्रा ने अपने इंटरव्यू में विराट कोहली को लेकर कहा कि, आईपीएल के दौरान, हमारा सामना आरसीबी से हुआ। मैंने टीम प्रबंधन से अपने करियर की संभावनाओं के बारे में पूछा। तो उन्होंने कहा कि वे इस पर विचार विमर्श करेंगे। साल 2016 श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम में मेरी वापसी में विराट कोहली ने मुख्य भूमिका निभाई थी। मैं काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा था और टीम को एक लेग स्पिनर की आवश्यकता थी। जब मैं टीम में वापस आया, तो विराट कोहली ने मुझसे कहा कि वह चाहते हैं कि मैं उनके साथ व्यक्तिगत रूप से ट्रेंनिंग करू।

अमित मिश्रा ने आगे कहा कि , मैने कोहली को समझाया की मैं उनकी तरह ट्रेनिंग नहीं कर सकता हूं, परंतु उनके द्वारा बताए गए अन्य ट्रेनिंग को कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि, मैने विराट कोहली से अपने फ्यूचर के बारे में पूछा तो कोई तश्ली वाला उत्तर नहीं मिला। सिर्फ उन्होंने कहा मिलेंगे, जो आज तक कभी नहीं हुआ।

भारतीय टीम के खिलाड़ी अमित मिश्रा ने 22 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और टोटल 76 विकेट अपने नाम किए है। इसके अलावा उन्होंने 36 वनडे मुकाबला खेला है। जिसमे उन्होंने 64 विकेट लेने में जीत हासिल की है। इसके अलावा अमित मिश्रा 10 टी20 इंटरनेशनल खेले है। जिसके बाद आखिरी बार साल 2017 में इंटरनेशनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।

Pooja Singh
Pooja Singhhttps://hamarihindi.com/
वेब कंटेंट राइटिंग और न्यूज़ राइटिंग में तीन साल से ज़्यादा के अनुभव वाले एक पेशेवर के तौर पर, मुझे हमेशा लिखने की प्रक्रिया में आनंद मिला है, जो मुझे अपने विचारों को सुलझाने और स्पष्ट, सम्मोहक कथनों को व्यक्त करने में सहायता प्रदान करता है। वर्तमान समय में एक स्वतंत्र कंटेंट राइटर के तौर पर काम करते हुए, मेरे पास मनोरंजन, राजनीति, खेल, जीवनशैली और तकनीक सहित विभिन्न क्षेत्रों में समाचार सामग्री तैयार करने का अनुभव है। मेरा अनुभव मुझे अपनी लेखन शैली को अलग-अलग दर्शकों और विषयों के हिसाब से ढालने में सक्षम बनाता है, जिससे हर बार आकर्षक और जानकारीपूर्ण सामग्री सुनिश्चित होती है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

spot_img