Simsa Mata Mandir : हिंदुस्तान की धरती एक ऐसे धरती है जहा पर एक से एक चमत्कार भरे हुए है क्योकि हमारी धरती पर बड़े बड़े ऋषि मुनि हुए है . अगर में आपको ये कहू की भारत में एक ऐसा मंदिर है जहा पर फर्श पर सोने मात्र से ही औरते गर्भ धारण कर लेती है तो आप क्या कहोंगे . लेकिन दोस्तों ये बात सही है क्योकि हिमाचल प्रदेश में एक मंदिर ऐसा है जहा जिन औरतो के कई साल की शादी के बाद बच्चे नहीं होते तो वहा जा कर हो जाते है .
हिमाचल के सिम्सा माता मंदिर में होती है मनोकामना पूरी
अगर किसी औरत की कई साल हो गए शादी हुए लेकिन उनके अभी तक कोई संतान नहीं हुई है तो वो हिमाचल के इस मंदिर का रुख करती है . नवरात्रों के दिन में पंजाब , हरियाणा और एनी राज्यों से हिमाचल के मंडी जिले में सिम्सा माता के मंदिर काफी संख्या में औरते आती है . मान्यता ये है की यहाँ पर फर्श पर सोने मात्र से उनकी माँ बन्ने की इच्छा पूरी हो जाती है . ये बात बिलकुल सत्य है और कई औरतो ने इस बात की पुष्टि भी की है की वो काफी समय से माँ नहीं बन पा रही थी लेकिन यहाँ आ कर उनकी गोद भर गयी .
ये भी पढ़े : चीन के आकाश में अचानक दिखने लगे 7 सूरज , इसके पीछे की सच्चाई आये सामने
बहुत मशहूर है सिम्सा माता का मंदिर
सिम्स नामक स्थान पर ये माता का मंदिर है और इस माता को संतान दात्री भी कहा जाता है जिसमे माता सवप्न में आ कर गोद भरने का आशीर्वाद देती है . ये कहा जाता है की माता सवप्न में आकर तरह तरह के फल देती है और उससे ही अंदाजा लगाया जाता है की बच्चा लड़का होंगा या लड़की .
जैसे की सबसे पहले जिस औरत के बच्चा नहीं हो रहा है तो उसको ये कहा जाता है की आज रात आपको मंदिर में फर्श पर सोना है . फिर रात को अगर औरत के सपने में माता उनको सेब का फल देती है तो लड़का होता और अगर माता तौरी या फिर भिन्डी देती है तो औरत के यहाँ लड़की की प्राप्ति होती है .
सिम्सा माता के मंदिर का पता है : WP34+V9F, Simas, Himachal Pradesh 175016