Home न्यूज़ चीन के आकाश में अचानक दिखने लगे 7 सूरज , इसके पीछे...

चीन के आकाश में अचानक दिखने लगे 7 सूरज , इसके पीछे की सच्चाई आये सामने

1
369
7 suns in china
7 suns in china
WhatsApp ग्रुप ज्वाइन करे Join Now
Telegram Channel ज्वाइन करे Join Now

आप इस बात की कल्पना कीजिये की सुबह उठे और जैसे ही आकाश की तरफ देखो और आपको एक साथ 7 सूरज दिखाई दे तो आपको कैसा लगेगा . लेकिन ऐसी ही घटना चीन के एक शहर में हुआ और उस शहर का नाम है चेंगदू है जहा ये नजारा पुरे एक मिनट तक चला . जिसने भी इस घटना की विडियो देखि वो हैरान हुए बगेर नहीं रह पाया क्योकि ऐसा दिखना किसी चमत्कार से कम नहीं है .

इस घटना की विडियो वहा के ही एक निवासी ने अपने मोबाइल फ़ोन में कैद कर लिया और उसने इस नजारे को पुरे एक मिनट तक देखा . जिसने भी इस विडियो को देखा वो हैरान हुए बगेर नहीं रह पाया और सब कहने लगे ऐसा कैसे हो सकता है .

जब चाइना के आसमान में दिखे एक साथ 7 सूरज

चीन के आसमान में एक साथ 7 सूरज देखने की घटना सामने आई है और सब सूरज की रौशनी की तीर्वता अलग अलग थी यानी की एक बराबर नहीं थी . जिस आदमी ने ये विडियो बनाई उसने चीन की सोशल मीडिया साईट पर पोस्ट कर दिया यही नहीं इस घटना की तस्वीर और भी कई लोगो ने ली है .

जब इसके बारे में वैज्ञानिक से पूछा गया तो उन्होंने कहा की ये कोई चमत्कार नहीं है बल्कि ये दृष्टि भ्रम है और वो प्रकाश की छाया के कारण होता है . उन्होंने ये भी बताया की काच की परत अलग अलग परत एक अलग छवि बनाती है और कई बार काच की परत के कारण ऐसा दृष्टि भ्रम हो सकता है .

कई लोगो ने सोशल मीडिया पर इस विडियो को देखकर तरफ तरह के कमेंट किये , एक ने कहा की ग्लोबल वार्मिंग की असली वजह सामने आ गयी है . एक दुसरे यूजर ने कहा की पृथ्वी की चुम्बकीय शक्ति में गड़बड़ी के कारण दुसरे ब्रह्माण्ड के सूरज भी दिखाई दे रहे है . एक अन्य आदमी ने लिखा की चीन जो वातावरण के साथ खिलवाड़ कर रहा है ये उसका ही परिणाम है .

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here