आप इस बात की कल्पना कीजिये की सुबह उठे और जैसे ही आकाश की तरफ देखो और आपको एक साथ 7 सूरज दिखाई दे तो आपको कैसा लगेगा . लेकिन ऐसी ही घटना चीन के एक शहर में हुआ और उस शहर का नाम है चेंगदू है जहा ये नजारा पुरे एक मिनट तक चला . जिसने भी इस घटना की विडियो देखि वो हैरान हुए बगेर नहीं रह पाया क्योकि ऐसा दिखना किसी चमत्कार से कम नहीं है .
इस घटना की विडियो वहा के ही एक निवासी ने अपने मोबाइल फ़ोन में कैद कर लिया और उसने इस नजारे को पुरे एक मिनट तक देखा . जिसने भी इस विडियो को देखा वो हैरान हुए बगेर नहीं रह पाया और सब कहने लगे ऐसा कैसे हो सकता है .
जब चाइना के आसमान में दिखे एक साथ 7 सूरज
चीन के आसमान में एक साथ 7 सूरज देखने की घटना सामने आई है और सब सूरज की रौशनी की तीर्वता अलग अलग थी यानी की एक बराबर नहीं थी . जिस आदमी ने ये विडियो बनाई उसने चीन की सोशल मीडिया साईट पर पोस्ट कर दिया यही नहीं इस घटना की तस्वीर और भी कई लोगो ने ली है .
जब इसके बारे में वैज्ञानिक से पूछा गया तो उन्होंने कहा की ये कोई चमत्कार नहीं है बल्कि ये दृष्टि भ्रम है और वो प्रकाश की छाया के कारण होता है . उन्होंने ये भी बताया की काच की परत अलग अलग परत एक अलग छवि बनाती है और कई बार काच की परत के कारण ऐसा दृष्टि भ्रम हो सकता है .
Recently, seven suns appeared in the sky in Sichuan, China, and the afterglow of the sunset reflected a picturesque sunset.#China 🇨🇳 #sichuan @China_Amb_India @Jingjing_Li pic.twitter.com/edFb9B37My
— 孙松.SunSong (@sunsong0909) August 20, 2024
कई लोगो ने सोशल मीडिया पर इस विडियो को देखकर तरफ तरह के कमेंट किये , एक ने कहा की ग्लोबल वार्मिंग की असली वजह सामने आ गयी है . एक दुसरे यूजर ने कहा की पृथ्वी की चुम्बकीय शक्ति में गड़बड़ी के कारण दुसरे ब्रह्माण्ड के सूरज भी दिखाई दे रहे है . एक अन्य आदमी ने लिखा की चीन जो वातावरण के साथ खिलवाड़ कर रहा है ये उसका ही परिणाम है .
[…] […]